बिहार विधानसभा चुनाव में कल होने वाले पहले चरण की वोटिंग से पहले नोटों का जखीरा मिला है. 500-500 की गड्डियों के इतने नोट कि किसी की नजर नहीं हट रही थी. पुलिस ने इस बरामदगी कैमरे के सामने पत्रकारों को बताया. मामला झाझा विधानसभआ क्षेत्र का है. यहां जमुई पुलिस ने छापा मारकर लाखों रुपये बरामद किए हैं.
टेबल पर रखे नोट और वहां बैठी पुलिस. ये नजारा है, बिहार चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से एक दिन पहले का. करारे नोटों की गड्डियां टेबल पर पड़ी हैं. पुलिस इसके बार में जानकारी देते हुए बताया कि झाझा के रजला कला गांव में छापेमारी के दौरान ये नोट उन्हें मिले हैं.
बिहार के झाझा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: आशा कार्यकर्ता के घर से 32 लाख 42 हजार रुपए बरामद, विधानसभा चुनाव से पहले मचा हड़कंप#BiharElection2025 pic.twitter.com/hDrUfdRCAx
— NDTV India (@ndtvindia) November 5, 2025
झाजा के एसडीपीओ राजेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया झाझा थाना पुलिस को एक खुफिया जानकारी मिली थी कि महेंद्र यादव नामक शख्स के घर में बड़ी मात्रा में नकदी रखी गई है. इस खबर के तुरंत बाद एसएसटी टीम और पुलिस ने संयुक्त छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को 32 लाख 42 हजार रुपये नकद मिले. महेंद्र यादव इन पैसों का स्रोत नहीं बता पाए. पुलिस ये भी जांच कर रही है कि क्या यह मामला राजनीतिक फंडिंग का तो नहीं है. हालांकि, अभी तक किसी राजनीतिक संबंध की पुष्टि नहीं हुई है.
(जमुई से गौतम कुमार का इनपुट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं