BIHAR: शराबबंदी वाले राज्य बिहार (Bihar) में ज़हरीली शराब का क़हर जारी है. राज्य के दो ज़िलों गोपालगंज और पश्चिमी चंपारन में अब तक 25 से अधिक लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. यह संख्या बढ़ भी सकती है. गोपालगंज के सरकारी अस्पताल में ज़्यादातर मरीज़ों की हालत नाज़ुक है. कई लोगों की आंखों की रोशनी ज़हरीली शराब पीने से चली गई. जो बात करने के स्थिति में हैं उनका कहना हैं कि शराब पीने के बाद ये हाल हुआ. सभी मृतक और भर्ती मरीज़ एक गांव के हैं. यहां छापेमारी में भारी मात्रा में शराब भी बरामद हुई है.कई स्थानीय लोगों को गिरफ़्तार भी किया गया है. गोपालगंज में ऐसी घटना रुकने का नाम नहीं ले रही और प्रशासन का कहना हैं कि पंचायत चुनाव में वोटरों को प्रभावित करने के लिए शराब बाँटी जा रही है.राज्य सरकार के मंत्री जनक राम ने कहा,' ये लुकाछिपी का खेल चल रहा हैं और प्रशासन ऐसी घटनाएं रोकने के लिए कटिबद्ध है.'घटना परप्रतिक्रिया देते हुए सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा, 'जहरीली शराब के बारे में कह देते हैं कि देख लीजिएगा कि क्या स्थिति है. हम लोग बार-बार कहते हैं कि गलत चीज को ग्रहण करिएगा तो यह नौबत आएगी.'
पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए सीएम ने कहा, 'अभी भी लोग हैं, अधिकारियों से हमारी बात होती रहती है. पर्व के बाद हम फिर इसकी विस्तृत समीक्षा करने वाले हैं. हालांकि प्रतिदिन चारों तरफ लोग पकड़े जाते हैं, रेड हो रहा है,सब हो रहा है. लेकिन फिर भी इस तरह का काम किसी इलाके में कोई कर रहा, यह तो बड़ी दुखद बात है.
“जब गड़बड़ चीज पीजियेगा तो आप चले जाइयेगा”- नीतीश जी
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 5, 2021
शराबबंदी पर बड़बड़ करने वालों के राज में विगत 3 दिनों में ही जहरीली शराब से 50 से अधिक मौतें हो चुकी है।
मुख्यमंत्री स्वयं, प्रशासन, माफिया और तस्कर पुलिस पर कारवाई की बजाय पीने वालों को कड़ा सबक सिखाने की धमकी देते रहते है। pic.twitter.com/56WTi9RCVR
मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके (शराबबंदी के) बारे में पूरा प्रचार किया गया है लेकिन फिर से कैंपेन करना जरूरी है. लोगों को यह बताना है कि बहुत गंदी चीज है शराबबंदी लागू है इस तरह से करिएगा किस तरह से लोग शराब बनाकर गंदे तरीके से काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस पर और जो भी कार्रवाई है, वह ऐसे लोगों पर होती है और होगी लेकिन फिर भी एक पुन: जबर्दस्त अभियान छेड़ने की जरूरत है. पर्व के बाद हम निश्चित रूप से इसकी समीक्षा करेंगे. इसको लेकर हम जरूर चाहेंगे कि एक अभियान और तेजी से चले. उन्होंने कहा कि नये तरीक़े से लोगों को जागरुक करना होगा. गौरतलब है कि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने राज्य में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों पर दु:ख जताया है और इन मौतों के लिए सीधे तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेवार ठहराया है. उन्होंने राज्य में शराबबंदी के दावे को खोखला बताया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं