विज्ञापन
This Article is From Nov 27, 2022

बिहार : सड़क किनारे अंतिम संस्कार कर रहे थे लोग, तेज रफ्तार कार भीड़ में घुसी, 18 जख्मी

घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने मुख्य मार्ग को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे.

बिहार : सड़क किनारे अंतिम संस्कार कर रहे थे लोग, तेज रफ्तार कार भीड़ में घुसी, 18 जख्मी
ग्रामीणों के मुताबिक, कार ड्राइवर नशे की हालत में था. (Representational)
सारण:

बिहार के सारण जिले में शनिवार को एक तेज रफ्तार कार भीड़ में घुस गई, जिसमें करीब 18 लोग घायल हो गए.

जानकारी के अनुसार, लोग सड़क किनारे अंतिम संस्कार कर रहे थे, तभी कार भीड़ में जा घुसी.

घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने मुख्य मार्ग को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे.

ग्रामीणों के मुताबिक, कार ड्राइवर नशे की हालत में था.

घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: