विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2018

बिहार सरकार का बड़ा ऐलान: प्रधानमंत्री आवास योजना में जमीन खरीदने के लिए देगी 60 हजार रुपये, ये है शर्त

बिहार के भूमिहीनों के लिए बिहार सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. प्रधानमंत्री आवास योजना के वैसे भूमिहीन लाभार्थियों, जिन्हें घर बनाने के लिए जमीन नहीं है, उन्हें बिहार सरकार 60 हजार रुपये देगी.

बिहार सरकार का बड़ा ऐलान: प्रधानमंत्री आवास योजना में जमीन खरीदने के लिए देगी 60 हजार रुपये, ये है शर्त
सुशीलल मोदी और नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
पटना: बिहार के भूमिहीनों के लिए बिहार सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. प्रधानमंत्री आवास योजना के वैसे भूमिहीन लाभार्थियों, जिन्हें घर बनाने के लिए जमीन नहीं है, उन्हें बिहार सरकार 60 हजार रुपये देगी. ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं के शुभारंभ कार्यक्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के वैसे भूमिहीन लाभार्थी, जिन्हें वासभूमि नहीं है, जमीन खरीदने हेतु 60 हजार रूपये प्रदान करेगी. जिससे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल सके और उन्हें अपना घर और छत नसीब हो सके. यानी बिहार सरकार यह पैसा उन्हीं लाभार्थियों को देगी, जिनके पास वासभूमि नहीं है.

ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं के शुभारंभ के दौरान अपने संबोधन में सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में इस वर्ष 11 लाख 76 हजार मकान बनाने का लक्ष्य है. जिसमें 1 लाख 11 हजार मकान बन चुके हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रथम किश्त लगभग 8 लाख 43 हजार लोगों को दी जा चुकी है.
वहीं, उन्होंने शौचालयों की स्थिति पर कहा कि राज्य के 74 फीसदी घरों में शौचालय बन चुका है. वर्ष 2016-17 के उत्तरार्ध में मात्र 36% घरों में शौचालय बना था. प्रधानमंत्री का लक्ष्य अगले साल 1 अक्टूबर से पहले प्रत्येक घरों में शौचालय का सपना बिहार में पूरा हो जाएगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत बिहार में 67 लाख गरीबों को मुफ्त गैस कनेक्शन मिल चुका है. 

प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं को लेकर सुशील मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत बिहार में 3 करोड़ 6 लाख गरीबों ने अपना खाता खुलवाया जिसमें 8 हजार 233 करोड़ रूपये जमा हैं. सरकार योजनाओं की राशि सीधे गरीबों के खाते में पहुंचाती है. साथ ही उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं के शुभारंभ कार्यक्रम में संबोधन- बिहार के गांव, गरीबों की तस्वीर बदलने हेतु सरकार कृतसंकल्पित है. मुफ्त बिजली कनेक्शन, जन- धन योजना और टोला संपर्क योजना जैसे अनगिनत योजनाओं से गांवों में शहर जैसी सुविधाएं प्रदान की जा रही है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com