विज्ञापन

ताबड़तोड़ तेल मालिश, पिछले दरवाजे से आने वाले लोग... तेजस्वी का सम्राट चौधरी पर तीखा हमला

Bihar Politics: बिहार में इसी साल सितंबर-अक्टूबर के महीने में चुनाव होना है. ऐसे में प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो चुकी है.

ताबड़तोड़ तेल मालिश, पिछले दरवाजे से आने वाले लोग... तेजस्वी का सम्राट चौधरी पर तीखा हमला
सम्राट चौधरी, तेजस्वी यादव.

Bihar Assembly Elections 2025: बिहार में कुछ महीनों बाद होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति तेज हो चुकी है. हर रोज नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप और बयानबाजी का नया दौर देखने को मिलता है. इसी कड़ी में रविवार को राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर तीखा हमला बोला. नेता प्रतिपक्ष ने डिप्टी सीएम के लिए पिछले दरवाजे से आने वाले लोग, ताबड़तोड़ तेल मालिश सहित कई अन्य शब्दबाण छोड़े. 

सम्राट चौधरी पर तेजस्वी यादव ने क्या कुछ कहा?

दरअसल रविवार को तेजस्वी यादव ने सम्राट चौधरी को लेकर कहा, "सम्राट चौधरी आज हमारे ऊपर और लालू यादव के ऊपर बयानबाजी करते हैं. लालू प्रसाद यादव ने ही उन्हें विधायक और मंत्री बनाया. आखिरी बार जब यह चुनाव लड़े तो हमारी पार्टी से ही जीते थे. लेकिन आज हमारे ऊपर ही बयानबाजी करते हैं." 

तेजस्वी ने आगे कहा कि यह राजनीति में पिछले दरवाजे से आने वाले लोग हैं. बीजेपी में है तो ताबड़तोड़ तेल मालिश करने के लिए बयानबाजी कर रहे हैं. लालू जी का नाम लिए बगैर इन लोगों की रोजी-रोटी नहीं चल सकती.

सपने को हकीकत में बदलेंगे... दिलीप के बयान पर तेजस्वी का जवाब

इसके अलावा तेजस्वी यादव ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी. दिलीप जायसवाल ने कहा था तेजस्वी प्रसाद यादव सत्ता में आने का सपना देख रहे हैं. इस पर तेजस्वी ने कहा कि सपनों को हकीकत में हम बदलने जा रहे हैं, यह मेरा जवाब है उनको.

जो आतंक को जड़ से समाप्त करें, हम उनके साथः तेजस्वी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात में आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देने के बयान पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "जो आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने का काम करेगी, हम उनके साथ हैं". बताते चले कि बिहार में इसी साल सितंबर-अक्टूबर के महीने में चुनाव होना है. ऐसे में प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो चुकी है. 

यह भी पढे़ं - 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: