विज्ञापन
2 hours ago
पटना:

बीजेपी और जेडीयू के बीच सीट बंटवारे को लेकर इस समय बैठक चल रही है. यह बैठक सम्राट चौधरी के आवास पर हो रही है. जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय झा, ललन सिंह, विजय चौधरी और ललन सराफ समेत कई प्रमुख इस बैठक में पहुंचे हैं. वहीं, बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान भी सम्राट चौधरी के आवास पहुंचे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि इस बैठक में सीट बंटवारे को लेकर अंतिम रूप दे दिया जाएगा. 
राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) की संसदीय बोर्ड की बैठक आज होने जा रही है. इस बैठक की अध्‍यक्षता लालू प्रसाद यादव करेंगे. पूर्व मुख्‍यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर होने वाली इस बैठक में आरजेडी पहले चरण के अपने उम्‍मीदवारों के नाम पर मुहर लगाएगी. राबड़ी आवास पर नेताओं का आना शुरू हो गए है. चिराग पासवान सीटों के बंटवारे पर सहमत हो गए हैं, ऐसे संकेत नजर आ रहे हैं. नित्यानंद राय से मिलने के बाद चिराग पासवान ने कहा कि हमारी बात बहुत ही सकारात्‍मक रही है. कहीं कोई मतभेद नहीं है. जहां तक सीटों की बात है, तो मैं कहना चाहूंगा कि जहां मेरे प्रधानमंत्री, वहां कम से कम मुझे मेरे सम्मान की चिंता नहीं है.

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले पार्टियों के बीच काफी उथल-पुथल देखने को मिल रही है. पूर्णिया के पूर्व सांसद और जेडीयू के कद्दावर नेता संतोष कुशवाहा आज नीतीश कुमार का साथ छोड़ने जा रहे हैं. सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक,  संतोष कुशवाहा आज दोपहर दो बजे पार्टी से इस्तीफा देने जा रहे हैं. संतोष कुशवाहा के साथ उनके सैकड़ों समर्थक भी जेडीयू छोड़ रहे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जेडीयू के लिए ये तगड़ा झटका है. सूत्रों की मानें तो संतोष कुशवाहा आरजेडी में शामिल होने जा रहे हैं. खबरें हैं कि संतोष कुशवाहा, धमदाहा से मंत्री लेसी सिंह के खिलाफ राजद उम्मीदवार हो सकते हैं. वहीं, एलजेपी के अजय कुशवाहा भी आज दोपहर आरजेडी में शामिल हो सकते हैं. इधर, सीट बंटवारे को लेकर भी पार्टियों के बीच काफी खींचतान देखने को मिल रही है. एनडीए और महागठबंधन दोनों ही खेमों में सीट बंटवारे को लेकर बैठकों का दौर जारी है. 

Bihar Election News LIVE Update... 

बीजेपी और जेडीयू के बीच सीट बंटवारे को लेकर चल रही अहम बैठक

बीजेपी और जेडीयू के बीच सीट बंटवारे को लेकर इस समय बैठक चल रही है. यह बैठक सम्राट चौधरी के आवास पर हो रही है. जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय झा, ललन सिंह, विजय चौधरी और ललन सराफ समेत कई प्रमुख इस बैठक में पहुंचे हैं. वहीं, बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान भी सम्राट चौधरी के आवास पहुंचे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि इस बैठक में सीट बंटवारे को लेकर अंतिम रूप दे दिया जाएगा. 

आरजेडी संसदीय बोर्ड की बैठक, तय होंगे उम्‍मीदवारों के नाम

राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) की संसदीय बोर्ड की बैठक आज होने जा रही है. इस बैठक की अध्‍यक्षता लालू प्रसाद यादव करेंगे. पूर्व मुख्‍यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर होने वाली इस बैठक में आरजेडी पहले चरण के अपने उम्‍मीदवारों के नाम पर मुहर लगाएगी. राबड़ी आवास पर नेताओं का आना शुरू हो गए है. बताया जा रहा है कि 12 अक्‍टूबर से पहले आरजेडी अपने पहले चरण के उम्‍मीदवारों के नाम की घोषणा कर सकती है. राज्य संसदीय बोर्ड की ये बैठक 12:30 बजे से शुरू होगी.

बिहार सीट शेयरिंग... मान गए चिराग पासवान, बन गई बात

चिराग पासवान सीटों के बंटवारे पर सहमत हो गए हैं, ऐसे संकेत नजर आ रहे हैं. नित्यानंद राय से मिलने के बाद चिराग पासवान ने कहा कि हमारी बात बहुत ही सकारात्‍मक रही है. कहीं कोई मतभेद नहीं है. जहां तक सीटों की बात है, तो मैं कहना चाहूंगा कि जहां मेरे प्रधानमंत्री, वहां कम से कम मुझे मेरे सम्मान की चिंता नहीं है. 

राबड़ी आवास पर कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, लालू को भी घेरा

बिहार चुनाव से पहले टिकट की मांग को लेकर पूर्व मुख्‍यमंत्री और आरजेडी नेता राबड़ी देवी के आवास पर लगातार प्रदर्शन का दौर जारी है. आज सुबह से ही बरहरा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता पूर्व विधायक सरोज यादव को टिकट देने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में पहुंचे और नारेबाजी करने लगे. जब लालू प्रसाद यादव अपने वाहन से बाहर निकल रहे थे, तो कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और अपनी बात रखने लगे. काफी मशक्कत के बाद लालू प्रसाद यादव की गाड़ी वहां से निकाली गई. इसके बाद भी कार्यकर्ता राबड़ी आवास के बाहर डटे रहे और अपनी मांग पर अड़े हैं. कुछ समर्थक तो पूरी रात आवास के बाहर ही रुके रहे.

चिराग पासवान से मिलने पहुंचे नित्यानंद राय

चिराग पासवान से मिलने नित्यानंद राय पहुंचे हैं. दोनों के बीच सीट बंटवारे पर बातचीत का दौर फिर शुरू हो गया है. इससे पहले भी दोनों के बीच बातचीत हुई थी. चिराग पासवान को मनाने की कवायद काफी समय से हो रही है. लेकिन बात नहीं बन पा रही है. सूत्रों की मानें तो चिराग पासवान 35 सीटों की मांग कर रहे हैं. लेकिन उन्‍हें 20 से 22 सीटों की पेशकश हुई है.

हमारे उम्‍मीदवारों के चरित्र पर दाग नहीं: जन सुराज के प्रशांत किशोर

जन सुराज पार्टी पहली बार चुनाव मैदान में उतरी है. प्रशांत किशोर ने उम्‍मीदवारों की पहली लिस्‍ट को लेकर कहा, 'अब, अगर आप ऐसे लोगों को वोट नहीं देते हैं, तो यह प्रशांत किशोर पर कोई बोझ नहीं है. यह बिहार की जनता के कंधों पर बोझ है. बिहार में कभी आपने इतने बड़े शिक्षाविद, डॉक्‍टर, वकील या फिर अपने क्षेत्र में हीरो रहे लोगों को चुनाव मैदान में उतरते हुए देखा है? इन उम्‍मीदवारों में से एक भी बाहुबली, धनबली नहीं है. इनमें सिर्फ वो लोग शामिल हैं, जो बिहार को सुधारने का जज्‍बा लेकर कुछ बदलाव करने की चाह में चुनाव लड़ने के लिए उतरे हैं. 

Bihar Election : आरजेडी का कुशवाहा कार्ड!

बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी 'कुशवाहा कार्ड' खेलने की रणनीति बना रही है. जेडीयू के संतोष कुशवाहा के साथ-साथ एलजेपी के अजय कुशवाहा भी आज दोपहर आरजेडी में शामिल हो सकते हैं.

Bihar Election : आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू

बिहार चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. चुनाव के प्रथम चरण के लिए 10 से लेकर 17 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल करने का काम किया जायेगा. वहीं 18 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी, तो 20 अक्टूबर को नाम वापसी के साथ चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जायेगा.

तेजस्वी यादव से मिले माकपा नेता एमए बेबी

सीटों के बंटवारे की खींचतान के बीच मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव एम ए बेबी ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और बिहार में ‘इंडिया’ गठबंधन के प्रमुख चेहरा तेजस्वी यादव से मुलाकात कर आगामी विधानसभा चुनाव से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की. पार्टी सूत्रों के अनुसार, यह बैठक शाम को यादव के आवास पर हुई, जिसमें बेबी के साथ माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य विजय राघवन और अशोक धवले भी मौजूद थे.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com