बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले पार्टियों के बीच काफी उथल-पुथल देखने को मिल रही है. पूर्णिया के पूर्व सांसद और जेडीयू के कद्दावर नेता संतोष कुशवाहा आज नीतीश कुमार का साथ छोड़ने जा रहे हैं. सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक, संतोष कुशवाहा आज दोपहर दो बजे पार्टी से इस्तीफा देने जा रहे हैं. संतोष कुशवाहा के साथ उनके सैकड़ों समर्थक भी जेडीयू छोड़ रहे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जेडीयू के लिए ये तगड़ा झटका है. सूत्रों की मानें तो संतोष कुशवाहा आरजेडी में शामिल होने जा रहे हैं. खबरें हैं कि संतोष कुशवाहा, धमदाहा से मंत्री लेसी सिंह के खिलाफ राजद उम्मीदवार हो सकते हैं. वहीं, एलजेपी के अजय कुशवाहा भी आज दोपहर आरजेडी में शामिल हो सकते हैं. इधर, सीट बंटवारे को लेकर भी पार्टियों के बीच काफी खींचतान देखने को मिल रही है. एनडीए और महागठबंधन दोनों ही खेमों में सीट बंटवारे को लेकर बैठकों का दौर जारी है.
Bihar Election News LIVE Update...
हमारे उम्मीदवारों के चरित्र पर दाग नहीं: जन सुराज के प्रशांत किशोर
जन सुराज पार्टी पहली बार चुनाव मैदान में उतरी है. प्रशांत किशोर ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट को लेकर कहा, 'अब, अगर आप ऐसे लोगों को वोट नहीं देते हैं, तो यह प्रशांत किशोर पर कोई बोझ नहीं है. यह बिहार की जनता के कंधों पर बोझ है. बिहार में कभी आपने इतने बड़े शिक्षाविद, डॉक्टर, वकील या फिर अपने क्षेत्र में हीरो रहे लोगों को चुनाव मैदान में उतरते हुए देखा है? इन उम्मीदवारों में से एक भी बाहुबली, धनबली नहीं है. इनमें सिर्फ वो लोग शामिल हैं, जो बिहार को सुधारने का जज्बा लेकर कुछ बदलाव करने की चाह में चुनाव लड़ने के लिए उतरे हैं.
Bihar Election : आरजेडी का कुशवाहा कार्ड!
बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी 'कुशवाहा कार्ड' खेलने की रणनीति बना रही है. जेडीयू के संतोष कुशवाहा के साथ-साथ एलजेपी के अजय कुशवाहा भी आज दोपहर आरजेडी में शामिल हो सकते हैं.
Bihar Election : आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू
बिहार चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. चुनाव के प्रथम चरण के लिए 10 से लेकर 17 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल करने का काम किया जायेगा. वहीं 18 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी, तो 20 अक्टूबर को नाम वापसी के साथ चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जायेगा.
तेजस्वी यादव से मिले माकपा नेता एमए बेबी
सीटों के बंटवारे की खींचतान के बीच मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव एम ए बेबी ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और बिहार में ‘इंडिया’ गठबंधन के प्रमुख चेहरा तेजस्वी यादव से मुलाकात कर आगामी विधानसभा चुनाव से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की. पार्टी सूत्रों के अनुसार, यह बैठक शाम को यादव के आवास पर हुई, जिसमें बेबी के साथ माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य विजय राघवन और अशोक धवले भी मौजूद थे.