विज्ञापन
20 days ago
नई दिल्‍ली:

तमिलनाडु और मध्‍य प्रदेश के बाद केरल में 'जहरीला' कोल्ड्रिफ कफ सिरप बैन कर दिया गया है. एमपी के छिंदवाड़ा में 11 बच्चों की मौत इस कफ सिरप से हो चुकी है. बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग को लेकर एनडीए और महागठबंधन में मंथन चल रहा है. यूपी के संभल में तलाब की जमीन पर बने मैरिजहॉल और मस्जिद पर आज भी बुलडोजर चलेगा. इलाहाबाद हाई कोर्ट ने इस मामले में दखल देने से इनकार कर दिया है. अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने हमास को फाइनल अल्‍टीमेटम दे दिया है. बताया जा रहा है कि ट्रंप के शांति प्रस्‍ताव पर इजरायल और हमास राजी हो गए हैं. इससे गाजा पट्टी पर बीते 2 साल से चले आ रहे युद्ध के रुकने की उम्‍मीद बढ़ गई है. 

Breaking News LIVE Updates...   

किसी भी मतदान केंद्र में 1200 से ज्‍यादा वोट नहीं होंगे: मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बिहार चुनाव को लेकर की गई प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा कि अब किसी भी मतदान केंद्र में 1200 से ज्‍यादा वोट नहीं होंगे. ये प्रक्रिया बिहार में शुरू होकर पूरे देश में लागू होगी. साथ ही उन्‍होंने कहा कि अब 100 वेब कास्टिंग हर बूथ पर की जाएगी और ये पूरे देश लागू होगा.

बिहार में 28 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

बिहार में आज 28 जिलों में तेज बारिश और फ्लैश फ्लड का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है.पिछले 24 घंटों में हुई भारी बारिश और आकाशीय बिजली (वज्रपात) ने तबाही मचा दी है, जिसमें मरने वालों की संख्या करीब 19 हो गई है. मौसम विभाग ने आज भी सुपौल, मधुबनी जैसे जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है, जिससे लोगों को घरों में रहने की अपील की गई है. छपरा और रोहतास में भारी बारिश का जो तांडव शुरू हुआ, उसे देख लोग सहम गए हैं. घरों, दुकानों, अस्‍पताल और सरकारी इमारतों में कई फीट पानी जमा नजर आ रहा है. 

पुल हादसे में हुई जान-माल की हानि से बेद दुखी: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दार्जिलिंग में हुए हादसे पर दुख जताया है. उन्‍होंने कहा, 'दार्जिलिंग में एक पुल दुर्घटना में हुई जान-माल की हानि से अत्यंत दुःखी हूं, जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदना. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. भारी बारिश और भूस्खलन के मद्देनजर दार्जिलिंग और आसपास के इलाकों की स्थिति पर कड़ी नज़र रखी जा रही है. हम प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

रात भर हुई लगातार बारिश ने पूरे उत्तर बंगाल में भारी तबाही

रात भर हुई लगातार बारिश ने पूरे उत्तर बंगाल में भारी तबाही मचाई है. पश्चिम बंगाल और सिक्किम के बीच सड़क संपर्क रात भर हुई मूसलाधार बारिश के कारण हुए भूस्खलन के कारण टूट गया है. इससे दार्जिलिंग और सिलीगुड़ी तथा दिलाराम के बीच मुख्य सड़क अवरुद्ध हो गई है. रोहिणी रोड, कुर्सेओंग में कई जगहों पर जलभराव हो गया है. दुधेय में एक पुल को भारी नुकसान पहुंचा है और उसे बंद कर दिया गया है. 

फ्लाइट में कैप्टन रूडी के अंदाज पर फिदा हुए शिवराज

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को पटना से जिस फ्लाइट से दिल्‍ली के लिए उड़ान भरी वह सुर्खियों में है. इसकी वजह थी, विमान की सह-कैप्‍टन की सीट पर बैठे बीजेपी के सीनियर लीडर और छपरा सांसद राजीव प्रताप रूडी. बीजेपी के दो सीनियर लीडर जब फ्लाइट के अंदर मिले, तो दोनों के चेहरे खिल उड़े.

ओडिशा में SI भर्ती घोटाले का मास्‍टरमाइंड गिरफ्तार

ओडिशा पुलिस की अपराध शाखा ने शनिवार को कहा कि उप-निरीक्षक (एसआई) भर्ती परीक्षा को प्रभावित करने के पीछे एक संगठित गिरोह काम कर रहा था, और उसने इसके एक प्रमुख सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है. क्राइम ब्रांच ने एक बयान में बताया कि आरोपी की पहचान कटक जिले के विश्वरंजन बेहरा (29) के रूप में हुई है. वहीं, विपक्षी दलों ने इस घोटाले की सीबीआई या न्यायिक जांच की मांग तेज कर दी है. राज्य सरकार द्वारा भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी की आशंका के बाद इस मामले की जांच अपराध शाखा को सौंपी गई थी. शाखा ने एक बयान में कहा, 'प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि एक संगठित आपराधिक गिरोह आर्थिक लाभ के लिए अनुचित तरीकों का इस्तेमाल करके पूरी परीक्षा प्रक्रिया को विफल करने की कोशिश कर रहा है.

असम पुलिस जुबिन गर्ग की मौत की जांच के लिए सिंगापुर नहीं जा सकती

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को कहा कि राज्य पुलिस गायक जुबिन गर्ग की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत की जांच के लिए सिंगापुर नहीं जा सकती. यहां गर्ग के परिवार से मुलाकात के बाद शर्मा ने संवाददाताओं से कहा कि यदि सिंगापुर में गर्ग की मौत के समय नौका पर मौजूद असमिया लोग जांच में शामिल होते हैं, तभी असम पुलिस मामले की कड़ियों को जोड़ पाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा, 'अब हमें इस बात की चिंता है कि सिंगापुर में रहने वाले लोग आएंगे या नहीं. अगर वे नहीं आएंगे, तो हम पूछताछ पूरी नहीं कर पाएंगे। नौका यात्रा के पीछे मुख्य लोग वही थे.' जुबिन की 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी. वह श्यामकानु महंत और उनकी कंपनी की ओर से आयोजित चौथे पूर्वोत्तर भारत महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए सिंगापुर गए थे.

कफ सिरप से मौत, 6 राज्‍यों में एक्‍शन

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने मध्यप्रदेश और राजस्थान में कथित रूप से संदूषित कफ सिरप के सेवन से बच्चों की मौत होने के मद्देनजर छह राज्यों में खांसी की दवा, ‘एंटीपाइरेटिक्स’ और एंटीबायोटिक समेत 19 दवाओं की विनिर्माण इकाइयों में जोखिम आधारित निरीक्षण शुरू किया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि विनिर्माण इकाइयां हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, तमिलनाडु, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में हैं, जहां विभिन्न दवाओं के 19 नमूने निर्मित किए गए. मंत्रालय ने कहा कि सीडीएससीओ ने तीन अक्टूबर को यह निरीक्षण शुरू किया, जिसका उद्देश्य उन कमियों की पहचान करना है जिनके कारण दवा की गुणवत्ता में कमी आई है तथा भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए प्रक्रिया में सुधार का सुझाव देना है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com