मुजफ्फरपुर जिले की बोचहा सीट पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की बेबी कुमारी ने जीत हासिल की है. यहां पिछली बार हुए उपचुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. बेबी कुमारी ने आरजेडी के अमर कुमार पासवान को 20316 वोटों से हराया. बेबी कुमारी को जहां 108186 वोट मिले, वहीं अमर कुमार पासवान ने 87870 मत हासिल किए.

बोचहा सीट का हालिया चुनावी इतिहास अस्थिर रहा है. 2022 के उपचुनाव में, राजद के अमर पासवान ने भाजपा की बेबी कुमारी को 36,653 वोटों के बड़े अंतर से हराकर जीत हासिल की थी. अमर पासवान को 82,562 वोट मिले, जबकि भाजपा की बेबी कुमारी को 45,909 वोट मिले थे. तीसरे स्थान पर वीआईपी पार्टी से गीता कुमारी (29,279 वोट) थीं.
बोचहा विधानसभा का एक हिस्सा शहरी क्षेत्र से भी सटा हुआ है. इस क्षेत्र के प्रमुख मुद्दे गंडक नदी पर पुल का निर्माण, सब्जी किसानों के लिए बेहतर बाजार की व्यवस्था करना, और बदहाल ग्रामीण सड़कों का निर्माण कराना है.
इसके अलावा, स्थानीय युवाओं की एक प्रमुख मांग बच्चों के खेलने के लिए स्टेडियम का निर्माण न होना भी है. यहां यादव, पासवान, सहनी और मुस्लिम मतदाता अहम भूमिका में हैं, जबकि भूमिहार, कुर्मी और कुशवाहा मतदाताओं की संख्या भी महत्वपूर्ण है.
2020 में पूरे मुजफ्फरपुर जिले की सीटवार स्थिति मिली-जुली थी. बोचहा के साथ-साथ कांटी, गायघाट और मीनापुर सीटों पर राजद का कब्जा था. सकरा विधानसभा में जदयू का वर्चस्व था, जबकि कुढ़नी, औराई, बरूराज, साहेबगंज और पारू सीटें भाजपा के खाते में थी. मुजफ्फरपुर नगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस का प्रतिनिधित्व था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं