विज्ञापन

Bihar Election Result 2025: सीमांचल में भी लगा तेजस्वी को झटका, AIMIM ने जीतीं 5 सीटें, एनडीए ने दिखाई ताकत

Seemanchal Election Result 2025: बिहार चुनाव के नतीजों में सीमांचल की 24 सीटें में बड़ा उलटफेर दिखा है. एआईएमआईएम ने महागठबंधन को तगड़ा झटका दिया है.

Bihar Election Result 2025: सीमांचल में भी लगा तेजस्वी को झटका, AIMIM ने जीतीं 5 सीटें, एनडीए ने दिखाई ताकत
Seemanchal Result
  • बिहार विधानसभा चुनाव में सीमांचल की 24 सीटों पर मतगणना प्रारंभ होने वाली है, कुछ देर में रूझान आने लगेंगे
  • अररिया, किशनगंज, कटिहार और पूर्णिया जिलों की सीटों पर त्रिकोणीय और चौकोणीय मुकाबले की संभावना है
  • एनडीए PM मोदी के विकास एजेंडे पर चुनाव लड़ रहा है, जबकि महागठबंधन ने रोजगार और महंगाई जैसे मुद्दे उठाए हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

Bihar Seemanchal Results 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में सीमांचल के चार जिलों अररिया, किशनगंज, कटिहार और पूर्णिया में कांग्रेस-आरजेडी के गठबंधन को झटका लगा है. यहां असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने 5 मुस्लिम बहुल सीटें जीत लीं. जबकि किशनगंज से कांग्रेस के कमरुल हुदा ही इज्जत बचा पाए. जेडीयू और बीजेपी ने नरपतगंज और फारबिसगंज जैसी सीटों पर जीत हासिल की. मगध, मिथिलांचल, तिरहुत जैसी रीजन की तरह यहां थोड़ी ही राहत आरजेडी को मिली.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सीमांचल का हृदय कहे जाने वाले किशनगंज जिले ने फिर सियासी तूफान खड़ा किया है. अल्पसंख्यक बहुल इस इलाके की चार विधानसभा सीटें बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज और कोचाधमन  इस बार NDA और INDIA गठबंधन के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबले की गवाह बनीं. लेकिन सबसे बड़ी सुर्खी बटोरी AIMIM ने, जिसने सभी चारों सीटों पर दमदार उपस्थिति दर्ज की और दो पर कब्जा जमाया. किशनगंज की चार सीटों में AIMIM ने दो पर कब्जा जमाया, एक पर कांग्रेस और एक सीट जदयू को मिली.

किशनगंज विधानसभा पर कांग्रेस का कब्जा
किशनगंज विधानसभा की बात करें तो यहां कांग्रेस ने बाजी मारी और अपना कब्जा बरकरार रखा. कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद कमरूल होदा ने 12,794 वोटों के अंतर से जीत हासिल की. कमरूल होदा को 89,669 वोट मिले जबकि निकटम प्रतिद्वंद्वी भाजपा की स्वीटी सिंह को 76,875 वोट प्राप्त हुए.

कोचाधमन विधानसभा चुनाव
कोचाधमन में AIMIM ने धमाकेदार जीत दर्ज की है. एआईएमआईएम प्रत्याशी मोहम्मद सरवर आलम ने 23,021 वोटों से राष्ट्रीय जनता दल के मुजाहिद आलम को पराजित किया है. AIMIM के मुहम्मद सरवर आलम को 81,860 वोट मिले जबकि निकटम प्रतिद्वंद्वी RJD के मुजाहिद आलम को  58,839 वोट प्राप्त हुए.

ठाकुरगंज विधानसभा चुनाव
ठाकुरगंज विधानसभा चुनाव में जदयू के गोपाल कुमार अग्रवाल ने AIMIM के गुलाम हसनैन को 8822 वोटों से शिकस्त दी है. जबकि जदयू प्रत्याशी गोपाल कुमार अग्रवाल को 85,243 वोट प्राप्त हुए वही अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी 
AIMIM के गुलाम हसनैन को 76,421 वोट मिले. NDA ने यहाँ AIMIM की चुनौती को नाकाम किया है.

बहादुरगंज विधानसभा चुनाव
बहादुरगंज विधानसभा की बात करें तो AIMIM के तौसीफ आलम ने कांग्रेस के मुसब्बिर आलम को 28,726 वोटों के विशाल अंतर से पराजित किया है। जबकि AIMIM को 87,315 वोट प्राप्त हुए वही अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के मुहम्मद मुसब्बिर आलम को  58,589 वोट प्राप्त हुए. AIMIM ने यहां अपनी सीट को बरक़रार रखते हुए कांग्रेस के किला को ढहा दिया.

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी सीमांचल में अपनी पकड़ बनाए रखी. पिछली बार जिन इलाकों में एआईएमआईएम ने शानदार प्रदर्शन किया था, वहां इस बार एनडीए और आरजेडी ने पूरी ताकत झोंकी थी. जनसुराज के उम्मीदवार भी कुछ सीटों पर साइलेंट फैक्टर बनकर उभर रहे हैं. अररिया, बहादुरगंज और अमौर जैसी सीटों पर वोटों की गिनती बेहद रोमांचक है, जहां हर राउंड के बाद बढ़त बदलती जा रही है.

सीट का नामआगेपीछे
किशनगंजकांग्रेस 
ठाकुरगंजRJD
बहादुरगंजकांग्रेस
कोचाधामनआरजेडी
कटिहारBJP
बरारीJDU
 कोरहा (अनुसूचित जाति)
कदवा
बलरामपुर
प्राणपुर
 मनिहारी (अनुसूचित जनजाति)
नरपतगंज
रानीगंज (अनुसूचित जाति)
फारबिसगंज
अररिया
जोकीहाट
सिकटी
बायसी
अमौर
कसबा
बनमनखी (अनुसूचित जाति)
 रूपौली
धमदाहा
पूर्णिया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com