बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच आज से छठ महापर्व की शुरुआत हो गई है. शनिवार को नहाय खाए से छठ की शुरू होगा. इस बीच गृह मंत्री अमित शाह बिहार में आज तीन रैलियां करेंगे. अमित शाह की पहली रैली खगडि़या (जननायक कर्पूरी ठाकुर मैदान), दूसरी रैली मुंगेर (नौवागढ़ी हाई स्कूल मैदान) और तीसरी रैली नालंदा (श्रम कल्याण मैदान) में होगी. इससे पहले शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में चुनावी अभियान की शुरुआत की और समस्तीपुर और बेगूसराय में रैलियों को संबोधित किया. बिहार में इस बार दो चरणों में 6 नवंबर और 11 नवंबर को मतदान हैं. वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी.
Bihar Election News LIVE Updates..
बिहार में NDA सरकार के दौरान घटी अपराधों की संख्या: अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खगड़िया रैली में कहा कि यह चुनाव तय करेगा कि बिहार में जंगल राज आएगा या फिर राज्य विकास के पथ पर अग्रसर रहेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार के दौरान बिहार में जघन्य अपराधों की संख्या में कमी आई है.
'लठबंधन, ठगबंधन और हठबंधन से मिलकर बना है महागठबंधन' : केशव प्रसाद मौर्य
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षी महागठबंधन पर निशाना साधते हुए महागठबंधन को 'लठबंधन, ठगबंधन और हठबंधन' बताया है. उन्होंने कहा कि यह गठबंधन सत्ता के अहंकार में डूबा हुआ है और जनता को अब भी गुलाम समझता है. मौर्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, "जाहिर है कि लठबंधन, ठगबंधन और हठबंधन से मिलकर बना है महागठबंधन, जो अपनी राजशाही के अहंकार में जनता को गुलाम समझता है."
नवादा में कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक ने महागठबंधन का साथ छोड़ा
बिहार के नवादा जिले में महागठबंधन को एक साथ दो सियासी झटके लगे हैं. पहला झटका रजौली में लगा हैं, जहां के पूर्व विधायक वनवारी राम ने राजद का साथ छोड़कर एनडीए के पाले में चले गए हैं. दूसरा झटका हिसुआ विधानसभा क्षेत्र में लगा है, जहां कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष आभा सिंह ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है.
मुस्लिम मतदाता अगर बंधुआ वोट बैंक रहेंगे तो... चिराग पासवान
बिहार में महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री और मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया है. हालांकि, इसके साथ ही एक नई बहस भी छिड़ गई है कि राज्य में किसी मुस्लिम चेहरे को आगे क्यों नहीं किया गया? इसी बीच, केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने महागठबंधन पर सवाल उठाए हैं. चिराग पासवान का कहना है कि महागठबंधन न मुस्लिम मुख्यमंत्री देने को तैयार है और न उपमुख्यमंत्री. उन्होंने मुस्लिम मतदाताओं के लिए भी बड़ा संदेश देते हुए कहा कि अगर आप बंधुआ वोट बैंक बनकर रहेंगे, तो सम्मान और भागीदारी कैसे मिलेगी? केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "2005 में मेरे नेता और पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान ने 'मुस्लिम मुख्यमंत्री' बनाने के लिए अपनी पार्टी तक कुर्बान कर दी थी. तब भी आपने उनका साथ नहीं दिया. राजद 2005 में भी मुस्लिम मुख्यमंत्री के लिए तैयार नहीं था, आज 2025 में भी न मुस्लिम मुख्यमंत्री देने को तैयार है, न उपमुख्यमंत्री. अगर आप बंधुआ वोट बैंक बनकर रहेंगे, तो सम्मान और भागीदारी कैसे मिलेगी?"
2005 में मेरे नेता मेरे पिता स्व. रामविलास पासवान जी ने मुस्लिम मुख्यमंत्री बनाने के लिए अपनी पार्टी तक कुर्बान कर दी थी - तब भी आपने उनका साथ नहीं दिया।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 25, 2025
राजद 2005 में भी मुस्लिम मुख्यमंत्री के लिए तैयार नहीं था, आज 2025 में भी न मुस्लिम मुख्यमंत्री देने को तैयार है, न…
खेसारी लाल यादव को समर्थकों ने दूध से नहलाया
भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की एंट्री से बिहार का चुनावी माहौल गर्मा गया है. आरजेडी ने छपरा से खेसारी लाल को चुनाव मैदान में उतारा है. नॉमिनेशन के बाद खेसारी लाल यादव का समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया. लोगों ने उन्हें दूध से नहलाया और सिक्कों से तोला. इस दौरान खेसारी लाल को देखने के लिए काफी भीड़ जुटी.
अमित शाह की बिहार में आज 3 रैलियां
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah 25 अक्टूबर, 2025 को बिहार में विभिन्न चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
— BJP (@BJP4India) October 24, 2025
लाइव देखें:
📺https://t.co/OaPd6HRrq3
📺https://t.co/vpP0MIos7C
📺https://t.co/lcXkSnOnsV
📺https://t.co/4XQ2GzrhRl pic.twitter.com/F4zqADiQJr