विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2019

बिहार : अयोध्या मामले पर उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने की संयम रखने की अपील

सुशील मोदी ने कहा- कोर्ट का निर्णय किसी की जीत-हार नहीं, सिर्फ सद्भाव को विजयी बनाएं, बयानबाजी से दूर रहें बीजेपी कार्यकर्ता

बिहार : अयोध्या मामले पर उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने की संयम रखने की अपील
उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी (फाइल फोटो).
पटना:

बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राज्य की जनता से अपील की है कि अयोध्या के राम जन्मभूमि मामले में सर्वोच्च न्यायालय की संविधान पीठ जो भी निर्णय करे, उसे सबको धैर्य और शांति के साथ स्वीकार करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि फैसला 17 नवंबर से पहले जब भी सुनाया जाए, किसी भी पक्ष को इसे अपनी हार-जीत के रूप में नहीं लेना चाहिए. किसी को न मिठाई बांटने की जरूरत है, न किसी को मातम मनाना चाहिए. मोदी ने कहा कि एनडीए अयोध्या मुद्दे पर अदालत के फैसले को सिर्फ न्याय की जीत मानेगा. हमें आशा है कि वर्षों से लटके इस मामले पर ऐतिहासिक फैसला आने के बाद देश में सद्भाव और परस्पर विश्वास का नया युग शुरू होगा.

10 दिन में 'अयोध्या' सहित 4 ऐतिहासिक फैसले सुनाकर CJI रंजन गोगोई बहुत कुछ बदल सकते हैं भारत में

उन्होंने अपनी पार्टी बीजेपी के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और समर्थकों से भी अपील की है कि फैसला आने से पहले अयोध्या मुद्दे को लेकर मीडिया या सोशल मीडिया में किसी प्रकार का बयान न दें. यह सबके लिए संयम बरतने का समय है.

राम जन्मभूमि मामला: गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को चौकन्ना रहने के लिए कहा

VIDEO : अयोध्या मामले पर पीएम मोदी की मंत्रियों को नसीहत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com