
- बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के समर्थक को उनके नाम पर फोन मैसेज के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है
- सम्राट चौधरी ने इस धमकी के बावजूद कहा कि वे विकास कार्यों में लगे हुए हैं और जनता उनकी मेहनत को समझती है
- विपक्ष के नेता चिराग पासवान और तेजस्वी यादव ने बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर सवाल उठाए हैं
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के समर्थक को उनके नाम पर धमकी दी गई है. इस मामले पर उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि जिसको जो करना है, करता रहे. बिहार की जनता जानती है कि हम लोग प्रदेश के विकास के लिए लगे हुए हैं. बताते चलें कि उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को सीधे तौर पर नहीं, बल्कि उनके समर्थक को फोन पर मैसेज के जरिए धमकी दी गई है.
धमकी में जान से मारने की कही बात
मैसेज के जरिए धमकी में जान से मारने की बात कही गई है. मैसेज में 24 घंटे के अंदर सम्राट चौधरी को जान से मारने की धमकी है. सम्राट चौधरी ने कहा है कि हम विकास कर रहे हैं, प्रदेश की जनता इस बात से खुश है, जिसे जो करना है, वो कर ले.
पुलिस कर रही मामले की जांच
धमकी भरे मैसेज मामले की सिटी एसपी सेंट्रल दीक्षा को सूचना मिली है, पर अभी किसी ने आवेदन नहीं दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
लॉ एंड ऑर्डर पर चिराग पासवान लगातार उठा रहे हैं सवाल
इससे पहले चिराग पासवान ने बिहार की सरकार और एनडीए पर सवाल खड़े करते हुए कहा था कि, बिहार में लॉ एंड ऑर्डर बिल्कुल खत्म हो चुका है. गयाजी में महिला अभ्यर्थी के साथ बलात्कार होता है, इससे ज्यादा शर्मनाक घटना कहां होगी. वहीं तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर का क्रिमिनल्स डिसऑर्डर हो गया है.
लगातार बढ़ रही हैं आपराधिक घटनाएं
प्रदेश में पिछले कुछ समय से आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं. मर्डर, चोरी, लूटपाट के साथ दुष्कर्म के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. पटना से लेकर गयाजी हर तरफ से अपराध के मामले आ रहे हैं. इन सभी के बीच विपक्ष लगातार सूबे की सरकार से सवाल पूछ रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं