विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2017

पटना-राजधानी एक्सप्रेस में यात्रियों के साथ बड़े पैमाने पर लूटपाट, इंस्पेक्टर समेत 5 सस्पेंड

पटना-राजधानी एक्सप्रेस में यात्रियों के साथ बड़े पैमाने पर लूटपाट,  इंस्पेक्टर समेत 5 सस्पेंड
पटना राजधानी एक्सप्रेस के चार डिब्बों में में बड़ी चोरी.
  • दो सेकेंड एसी और दो थर्ड एसी में चोरी की घटनाएं हुई हैं.
  • यूपी के गहमर के पास सिग्नल नहीं होने की वजह से ट्रेन खड़ी थी
  • उस बीच ट्रेन का एक दरवाजा खुला था जिसका फायदा उठाकर चोर घुस आए.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना: उत्तर प्रदेश के गहमर में दिल्ली से पटना जा रही पटना राजधानी एक्सप्रेस में लूटपाट की खबर है. लुटेरों ने गहमर से ट्रेन में घुसपैठ की और बिहार के बक्सर के करीब घटना को अंजाम दिया. एएनआई के अनुसार लुटेरों ने यात्रियों को पीटा भी है. दो सेकेंड एसी और दो थर्ड एसी में चोरी की घटनाएं हुई हैं. इनमें से बोगी ए-4, बी-1, बी-2 बताई जा रही हैं.

जानकारी के अनुसार यह ट्रेन दिल्ली से पटना जा रही थी. बताया जा रहा है कि यूपी के गहमर के पास सिग्नल नहीं होने की वजह से ट्रेन खड़ी थी. उस बीच ट्रेन का एक दरवाजा खुला था जिसका फायदा उठाकर लुटरे घुस आए. इस मामले में कोच अटेंडेंट पर भी मामला दर्ज किया गया है.

रेलवे मंडल के सीपीआरओ ने बताया कि यह चोरी की वारदात है. मामले की तेजी से जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

जब ट्रेन पटना पहुंची तब यात्रियों ने जंक्शन पर उतर कर प्रदर्शन किया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस से लोगों के काफी बहस भी हुई. लोगों ने रेलवे प्रशासन से लेकर पुलिस प्रशासन की लापरवाही और बदइंतजामी पर सवाल उठाए हैं.

घटना से नाराज लोगों को पुलिस और प्रशासन शांत करने में जुटा है. रेलवे में इस पूरे मामले में लापरवाही के लिए आरपीएफ के एक इंस्पेक्टर समेत पांच लोगों को निलंबित कर दिया है.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com