विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2020

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 65 पहुंची, बेगूसराय का 34 वर्षीय शख्स निकला Covid-19 पॉजिटिव

Bihar Coronavirus News Updates: बिहार में कुल 64 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 65 पहुंची, बेगूसराय का 34 वर्षीय शख्स निकला Covid-19 पॉजिटिव
Bihar Corona News: बिहार में कोरोनावायरस से 65 लोग संक्रमित (प्रतीकात्मक तस्वीर)
पटना:

Bihar Coronavirus News Updates: देश के विभिन्न राज्यों में कोरोनावायरस (Coronavirus) का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोनावायरस के नए मामले रोज-रोज सामने आ रहे हैं. बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 65 हो गई है. बेगूसराय के 34 वर्षीय एक शख्स को कोरोना संक्रमित पाया गया है. बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ट्वीट करके यह जानकारी दी. इससे पहले उन्होंने अपने एक ट्वीट में कहा था कि बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है. ये आंकड़े 13 अप्रैल सुबह 10 बजे तक के थे. बिहार में अब कुल 65 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं. 

कुमार के पहले ट्वीट के मुताबिक, राज्य में अब तक कुल 7,199 टेस्ट किए गए हैं, इसके अलावा, 412 नमूने की जांच चल रही है. रविवार को कुल 504 टेस्ट किए गए हैं. राजेंद्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान (RMRIMS),पटना में  इस वायरस से जुड़े 5,295 टेस्ट किए गए हैं. इसमें से अब तक 51 लोग के टेस्ट पॉजिटिव आए हैं. वहीं, 161 सैंपल की टेस्टिंग चल रही है. इसी तरह, इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS), पटना में कुल 1,205 जांचें की गई हैं, जिसमें 13 मामलों की पुष्टि हुई है. इस संस्थान में 140 नमूने की जांच होनी अभी बाकी है. 

वहीं, दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (DMCH), दरभंगा में कोरोना के 375 टेस्ट हुए हैं, इसमें अब तक कोरोना संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया जबकि 43 सैंपल की जांच लंबित है. इसी प्रकार, पीएमसीएच पटना में अब तक 324 टेस्ट किए गए गए हैं. इनमें से कोई भी कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया है. 68 सैंपल की जांच की जा रही है. 

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 9152 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 796 नए मामले सामने आए हैं और 35 लोगों की मौत हुई है. देश में अभी तक 308 लोगों की इस खतरनाक वायरस से मौत हो चुकी है, हालांकि 857 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं.

वीडियो: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, "सरकारी खर्च में हो कटौती"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com