विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2021

महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार के समर्थन में आये नीतीश कुमार

नीतीश कुमार से सोमवार को जनता दरबार के बाद जब महंगाई के बारे में पूछा गया तो उन्होंने पहले माना कि कोरोना के कारण आर्थिक विकास में रुकावट आयी है.

महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार के समर्थन में आये नीतीश कुमार
बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार.
पटना:

महंगाई को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुद्दा नहीं मानते. उनका कहना हैं कि ऐसी परिस्थितियों में कुछ दाम बढ़ेगा क्या कीजियेगा. नीतीश कुमार से सोमवार को अपने जनता दरबार के बाद जब उनसे महंगाई के बारे में पूछा गया तो उन्होंने पहले माना कि कोरोना के कारण आर्थिक विकास में रुकावट आयी है.' उन्होंने कहा कि कई प्रकार की बाधाएं उत्पन्न हो गयी हैं जिसके कारण दामों में बढ़ोतरी स्वाभाविक चीजें हैं. लेकिन उनके अनुसार इस पर बहस करने के बजाय सबको एकजुट रहना चाहिए. 

हालांकि नीतीश ने कहा कि कोरोना से जैसे ही मुक्ति मिलेगी देखिएगा देश भर का और राज्यों का भी विकास पटरी पर लौटेगा. लेकिन उन्होंने माना कि इसके लिए इस बीमारी के रोकथाम के लिये प्रयासों का असरदार होना आवश्यक है. नीतीश ने इस संदर्भ में केंद्र सरकार के प्रयासों की भी सराहना की और कहा कि कैसे पूरे देश को वैक्सीन दिया और पूरे देश में ज़बर्दस्त टीकाकरण काम चल रहा है. उन्होंने माना कि बीमारी की रोकथाम के लिए केंद्र ने राज्यों को हरसंभव मदद भी की है.

नीतीश के बयानों से निश्चित रूप से सत्ता में उनके सहयोगी भाजपा के लिए राहत की ख़बर होगी. हाल के एक महीने में जातिगत जनगणना का मामला हो या पेगसस जासूसी प्रकरण, उनके स्टैंड से भाजपा को काफ़ी परेशानी झेलनी पड़ी. भाजपा नेताओं का कहना है कि नीतीश का समर्थन तार्किक इसलिए हैं क्योंकि पेट्रोल डीज़ल अगर महंगा है तो उनकी सरकार भी टैक्स जमकर वसूल रही है और विरोध करने पर सब कह सकते है कि आप टैक्स क्यों नहीं कम कर देते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com