विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2021

'वह मुझे गोली मरवा सकते हैं...' : लालू यादव की चुनौती पर हंसते हुए बोले CM नीतीश कुमार

तीन साल के अंतराल के बाद बिहार के सियासी गलियारे में लालू प्रसाद की वापसी ने उपचुनाव से पहले राज्य में राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है.

पटना:

बिहार में 30 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव के लिए लालू यादव की चुनौती पर हंसते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष उन्हें "गोली" मरवा सकते हैं, लेकिन "और कुछ नहीं कर सकते." न्यूज एजेंसी एएनआई की ओर से जारी वीडियो में नीतीश कुमार पत्रकारों को बात करते हुए दिख रहे हैं. जब उनसे लालू यादव की उस टिप्पणी के बारे में पूछा गया कि जिसमें उन्होंने कहा था कि उपचुनाव में नीतीश कुमार और सत्तारूढ़ एनडीए का "विसर्जन" करने के लिए पटना लौटे हैं. इस सवाल पर मुख्यमंत्री हंसने लगे. उन्होंने कहा, 'अगर वह चाहे तो मुझे गोली मरवा सकते हैं, वह कुछ और नहीं कर सकते.'

सोमवार को न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में लालू यादव ने कहा कि वह कुशेश्वर अस्थान (एससी) और तारापुर विधानसभा क्षेत्रों में अपनी पार्टी के लिए प्रचार करेंगे. उन्होंने कहा, "मैं जानता हूं कि तेजस्वी दोनों जगहों पर प्रचार कर रहे हैं और एनडीए को कड़ी टक्कर देने के लिए वाकई अच्छा काम कर रहे हैं. मैं विसर्जन सुनिश्चित करूंगा.'

तीन साल के अंतराल के बाद बिहार के सियासी गलियारे में लालू प्रसाद की वापसी ने उपचुनाव से पहले राज्य में राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है. चारा घोटालों में दोषी ठहराए जाने के बाद इस साल की शुरुआत तक जेल में बंद राजद अध्यक्ष अपनी वापसी के तुरंत बाद सुर्खियों में आ गए.

बिहार में अपने कनिष्ठ गठबंधन सहयोगी कांग्रेस के साथ हाल में हुए तकरार के लिए ‘छुटभैए' नेताओं को जिम्मेवार ठहराते हुए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद ने मंगलवार को दावा किया कि किसी ने भी इस दल की उतनी ‘मदद' नहीं की है, जितनी उन्होंने की है. तीन साल बाद बिहार लौटे लालू ने कहा कि वह आज भी कांग्रेस को ‘राष्ट्रीय विकल्प' के रूप में मानते हैं जिसकी देश को जरूरत है. उन्होंने कांग्रेस के साथ हालिया तकरार के लिए ‘छुटभैए' नेताओं को जिम्मेवार ठहराया.

राजद द्वारा तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने का ‘एकतरफा' फैसला करने पर कांग्रेस ने अगले लोकसभा चुनाव में बिहार में अकेले मैदान में उतरने की घोषणा की थी. इस पर लालू ने कांग्रेस पर तीखे हमले किए थे .

कई बीमारियों से पीड़ित लालू ने कहा कि वह बुधवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन दोनों निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा करेंगे . उन्होंने इन विधानसभा क्षेत्रों में अपने छोटे पुत्र तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा चलाए जा रहे प्रचार अभियान की तारीफ करते हुए कहा कि तेजस्वी ने बहुत अच्छा काम किया है. लालू ने दावा किया कि इन दोनों सीटों पर उनकी पार्टी की जीत के बाद सत्तारूढ़ राजग में भगदड़ मच जाएगी.

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : इंसाफ, खाद और महंगाई - Line में लगे रहो भाई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: