विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2022

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बिहार में सड़क नेटवर्क बढ़ाने के लिए CM नीतीश को दीं ये नसीहतें..

भाषण में नितिन गडकरी ने कहा कि जिस गति से उत्‍तर प्रदेश में काम हो रहा हैं उसी गति से हम बिहार में भी करना चाहते हैं.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बिहार में सड़क नेटवर्क बढ़ाने के लिए CM नीतीश को दीं ये नसीहतें..
बिहार के गंगा नदी पर रेल-सह-सड़क पुल का लोकार्पण शुक्रवार को हुआ
पटना:

Bihar: केंद्र सरकार ख़ासकर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) बिहार में राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्य की धीमी गति से काफ़ी ख़फ़ा रहते हैं,यह बात किसी से छिपी नहीं है. शुक्रवार को मौक़ा बिहार के गंगा नदी पर रेल -सह -सड़क पुल के लोकार्पण का था लेकिन इस कार्यक्रम में भाषण देते हुए नितिन गडकरी ने एक बार फिर कह ही डाला कि जिस गति से उत्‍तर प्रदेश में काम हो रहा हैं उसी गति से हम बिहार में भी करना चाहते हैं.उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ज़मीन अधिग्रहण और वन विभाग की अनुमतियों को लेकर अपने स्तर पर विशेष रूप से समीक्षा कराने का आग्रह किया.

''इतिहास को नहीं समझते'' : गोवा की आजादी को लेकर पीएम के बयान पर राहुल का जवाब

गडकरी ने कहा, ' मैं आपको अमेरिका के बराबर पहुंचाने का दावा नहीं करूंगा लेकिन बिहार में अगर सड़कों के निर्माण में गति आ जाएगी तो वचन देता हूं कि वर्तमान में जो तीन लाख करोड़ की परियोजना चल रही हैं, उसे 5  साल में  पांच लाख करोड़ तक पहुंचाया जा सकता है और तब अमेरिका के रोड के मुताबिक़ हो जाएगा. केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा, 'मैं जो कहता हूँ वो करता हूं.' गडकरी ने अपने भाषण के दौरान राज्य की हर परियोजना की सिलेसिलेवार जानकारी दी. उन्होंने नीतीश कुमार से एथेनॉल के उत्पादन को भी और बढ़ाने की अपील की.गडकरी ने भाषण के दौरान राज्य के उद्योग मंत्री शहनवाज़ हुसैन और पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन का भी ज़िक्र किया.

कोई सिर्फ प्रार्थना कर सकता है कि ऐसी संतान.. : वंशवादी राजनीति संबंधी PM के कमेंट पर लालू यादव

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के सुझाव पर कहा कि वो उनका अभिनंदन करते हैं.  सीएम नीतीश ने विशेष राज्य के दर्जे की मांग तो  इस मंच से नहीं की लेकिन बार-बार कहा कि बिहार के ऊपर विशेष ध्यान देना ही पड़ेगा न. एथेनॉल उत्पादन की चर्चा करते हुए नीतीश कुमार ने मांग की कि केंद्र बिहार में इसके उत्पादन को लेकर खपत को पैमाना ना बनाकर अधिक से अधिक उत्पादन करने पर सहमति दे. नीतीश इस पुल के उद्घाटन पर काफ़ी खुश दिखे क्योंकि जब तत्कालीन प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इसका शिलान्यास किया था तो वो उस समय रेल मंत्री थे और अब वे बिहार के मुख्यमंत्री के रूप से इस मौके पर उपस्थित हैं.

खबरों की खबर : हिजाब का बहाना, चुनाव है निशाना? यूपी तक पहुंची विवाद की आंच

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com