विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2024

बिहार : कोसी नदी में पुल से टकराने के बाद पलटी नाव, 40 से 50 लोग थे सवार

बिहार में कोसी नदी में एक नाव पलट गई. नाव में 40 से 50 लोग सवार थे. इस दौरान लोगों ने किसी तरह से पुल पर चढ़कर अपनी जान बचाई.

बिहार : कोसी नदी में पुल से टकराने के बाद पलटी नाव, 40 से 50 लोग थे सवार
पटना :

बिहार (Bihar) में बारिश और नदियों में पानी छोड़े जाने के कारण कई नदियां उफान पर हैं. ऐसे मौसम में नदियों में नाव चलाना बेहद जोखिम भरा हो जाता है. बिहार के सहरसा में कोसी नदी के राजनपुर घाट पर बन रहे पीपा पुल से शनिवार को यात्रियों से भरी एक नाव टकराकर पलट गई. नाव पर करीब 45 से 50 लोग सवार थे. इन लोगों ने पीपा पुल पर चढ़कर किसी तरह से अपनी जान बचाई. गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. 

नाविक और नाव में सवार लोगों ने बताया कि नाव राजनपुर घाट से कोसी नदी में एक ओर से दूसरी ओर जा रही थी. बारिश का मौसम होने से नदी में बहाव तेज था. इसके चलते नाव को संभाला नहीं जा सका और वह अनियंत्रित होकर पीपा पुल से जा टकराई. उन्‍होंने बताया कि पीपा पुल से टकराने के कारण नाव डूब गई. नाव पर सवार एक शख्‍स ने बताया कि नाव डूबने के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. 

Latest and Breaking News on NDTV

20 से 25 महिलाएं भी थीं सवार 

उन्‍होंने बताया कि टकराने के कारण नाव क्षतिग्रस्‍त हो गई. इसके बाद नाव में सवार लोगों ने आनन-फानन में पीपा पुल पर चढ़कर अपनी जान बचाई. नाव में सवार लोगों में 20 से 25 महिलाएं भी शामिल थीं. सभी सुरक्षित बाहर निकल गईं.  

चार बाइक की तलाश जारी 

नाव पर दस बाइक भी थीं. पीपा पुल से टकराने के कारण सभी बाइक नदी के पानी में गिर गईं. हालांकि नाविक और ग्रामीणों की मदद से छह बाइक को  बाहर निकाल लिया गया है, जबकि चार बाइक की तलाश अब भी जारी है. 

ये भी पढ़ें :

* वो थी सबकी चहेती, पढ़ाई में अव्वल...झारखंड की सुरभि कैसे फंसी नीट सॉल्वर गैंग के फेर में?
* बिहार के नालंदा में आंगनबाड़ी केंद्र में भोजन में मिली छिपकली, 20 बच्चे बीमार
* NEET पेपर लीक: CBI ने पटना एम्स के 4 छात्रों को किया गिरफ्तार, मोबाइल और लैपटॉप जब्त

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: