
Bihar Bird Flu: यदि आप चिकन के शौकीन हैं तो सतर्क हो जाइए! बिहार में बर्ड फ्लू की दस्तक ने सनसनी फैला दी है. बर्ड फ्लू की आहट से पॉल्ट्री फॉर्म संचालकों के साथ-साथ मुर्गी बेचने वाले, खाने वाले सहित हैरान-परेशान है. दरअसल बिहार की राजधानी पटना के बाइपास थाना क्षेत्र के मरची पंचायत स्थित मर्चा गांव में एक पोल्ट्री फॉर्म में एक साथ हजारों मुर्गियों की अचानक मौत हो गई. जिसके बाद इलाके में आस-पास के इलाकों में बर्ड फ्लू की चर्चा को लेकर लोगों में दहशत है.
डॉक्टर ने बर्ड फ्लू होने की बात कही
एक साथ इतनी बड़ी पैमाने पर मुर्गियों की मौत से पोल्ट्री फॉर्म संचालक को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है. पोल्ट्री फॉर्म संचालक विनोद सिंह ने बताया कि अचानक मुर्गियां मरने लगी, जिसके बाद उन्होंने डॉक्टर से संपर्क किया. डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद बर्ड फ्लू होने की बात कही है.
2500 मुर्गियों की हुई मौत, पॉल्ट्री फॉर्म संचालक को भारी नुकसान
संचालक विनोद सिंह ने बताया कि 2500 मुर्गियों की मौत हुई है. उन्होंने यह बताया बताया कि वो मुर्गी पालन का काम बीते 15 सालों से कर रहे हैं. उन्होंने लोन लेकर इस कार्य को बढ़ाया था, लेकिन बर्ड फ्लू के कारण उनको काफी नुकसान उठाना पड़ा है.
जहानाबाद में बीते दिनों हुई थी बर्ड फ्लू की पुष्टि
मालूम हो कि इससे पहले जहानाबाद में 18 फरवरी को कई कौओं की मौत हुई थी. इसमें भी बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लूएंजा एच5एन1) को कारण बताया गया था. जिला प्रशासन ने भी इसकी पुष्टि की थी. कोलकाता स्थित आरडीडीएल संस्थान की जांच रिपोर्ट में मृत कौओं में एच5एन1 वायरस की पुष्टि हुई थी.
यह भी पढ़ें - बिहार में कौवों की मौत से क्यों मचा हुआ है हड़कंप! कर्नाटक, मध्य प्रदेश से जुड़ा है मामला
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं