विज्ञापन

16 मंत्री, तेजस्वी-तेजप्रताप, मैथिली सहित 1314 कैंडिडेट के भाग्य का फैसला, बिहार किसे करेगा वोट?

Bihar Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में 121 सीटों पर मतदान गुरुवार को होगा. इस चरण में 16 मंत्री, तेजस्वी, तेजप्रताप, मैथिली ठाकुर सहित 1314 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला EVM में कैद होगा.

16 मंत्री, तेजस्वी-तेजप्रताप, मैथिली सहित 1314 कैंडिडेट के भाग्य का फैसला, बिहार किसे करेगा वोट?
गुरुवार को बिहार में पहले चरण का मतदान होगा. कई मंत्री और बड़े चेहरों का भाग्य EVM में कैद होगा.
  • बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को 3 करोड़ 75 लाख मतदाता 1314 उम्मीदवारों का चयन करेंगे.
  • पहले चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार के 16 मंत्रियों के भाग्य का फैसला EVM में कैद होगा.
  • तेजस्वी, तेज प्रताप, खेसारी, मैथिली, रितेश पांडे, अनंत सिंह, ओसामा जैसे बड़े नामों का फैसला भी वोटर करेंगे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

Bihar Assembly Elections 2025 1st Phase Voting: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान गुरुवार को होगा. बुधवार शाम तक पहले चरण के मतदान के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस चरण में कुल 3.75 करोड़ मतदाता 1,314 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे. इस चरण में विपक्षी ‘इंडिया' गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के चेहरे तेजस्वी यादव और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार एवं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के साथ-साथ 16 मंत्रियों की किस्मत भी दांव पर है.

राघोपुर से तेजस्वी की हैट्रिक, या सतीश बदलेंगे गेम

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से लगातार तीसरी जीत दर्ज करने की कोशिश में हैं. उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सतीश कुमार हैं, जिन्होंने 2010 में जनता दल (यूनाइटेड) के टिकट पर तेजस्वी की मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को पराजित किया था.

राघोपुर सीट से जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर ने तेजस्वी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया था, लेकिन बाद में उन्होंने मैदान में उतरने से परहेज किया और उनकी पार्टी ने चंचल सिंह को उम्मीदवार बनाया है.

महुआ सीट पर तेज प्रताप की सियासी प्रतिष्ठा दांव पर

राघोपुर सीट से सटी महुआ सीट पर तेजस्वी के बड़े भाई और जनशक्ति जनता दल के संस्थापक तेज प्रताप यादव बहुकोणीय मुकाबले में फंसे हैं. तेज प्रताप इस सीट पर राजद विधायक मुकेश रौशन को चुनौती दे रहे हैं. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के संजय सिंह और 2020 में दूसरे स्थान पर रहीं आसमा परवीन निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं जिससे मुकाबला दिलचस्प हो गया है.

Latest and Breaking News on NDTV

पहले चरण में 16 मंत्रियों के भाग्य का फैसला करेंगे वोटर

पहले चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार के 16 मंत्रियों की किस्मत का फैसला होगा. इनमें भाजपा से 11 और जद(यू) से पांच मंत्री शामिल हैं. JDU के 5 मंत्रियों में जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी (सराय रंजन), नालंदा से ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, बहादुरपुर से समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी, कल्याणपुर से सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी और सोनबरसा से रत्नेश सदा के किस्मत का फैसला गुरुवार को वोटर करेंगे.

बिहार चुनावः पहले चरण के मतदान से जुड़े अहम फैक्ट.

बिहार चुनावः पहले चरण के मतदान से जुड़े अहम फैक्ट.

BJP कोटे के इन 11 मंत्रियों के भाग्य का फैसला EVM में होगा कैद

वहीं BJP कोटे से सीवान से भाजपा कोटे से स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, बांकीपुर से नितिन नवीन, तारापुर से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, लखीसराय से उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, दरभंगा के जाले से नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा, दरभंगा शहरी से राजस्व मंत्री संजय सरावगी, कुढ़नी से पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, साहेबगंज से पर्यटन मंत्री राजू कुमार, अमनौर से सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू, बिहारशरीफ से पर्यावरण मंत्री सुनील कुमार और बछवाड़ा से खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता मैदान में हैं.

पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं मंत्री मंगल पांडे

भाजपा के वरिष्ठ नेता और मंत्री मंगल पांडे पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. वह सीवान सीट से मैदान में हैं, जहां उनका मुकाबला राजद के वरिष्ठ नेता और विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी से है. पांडे फिलहाल विधानसभा पार्षद हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

हॉट सीटेंः रघुनाथपुर, शाहाबुद्धीन के बेटे ओसामा रण में

सीवान के समीपवर्ती रघुनाथपुर सीट भी चर्चा में है, जहां से बाहुबली और पूर्व सांसद दिवंगत मो. शाहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब चुनाव लड़ रहे हैं. राजग उनकी उम्मीदवारी को “जंगलराज की वापसी” का प्रतीक बताकर विपक्ष पर हमला कर रहा है. भाजपा नेता हिमंत विश्व शर्मा ने तो यहां तक कहा कि ‘‘ओसामा नाम सुनते ही ओसामा बिन लादेन याद आता है.''

सेलिब्रेटी फेसः अलीनगर से मैथिली, छपरा से खेसारी तो करगहर से रितेश पांडे

अन्य चर्चित उम्मीदवारों में भाजपा से युवा लोक गायिका मैथिली ठाकुर (अलीनगर) ,राजद से भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव ( छपरा) और जन सुराज पार्टी से गायक रितेश पांडे (करगहर) शामिल हैं. ये तीनों सीटें वहां चुनाव लड़ रहे वीआईपी चेहरों के कारण चर्चा में बनी है.

Latest and Breaking News on NDTV

मोकामा में दो बाहुबलियों की भिड़ंत

सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली सीटों में मोकामा सीट भी शामिल है, जहां जेल में बंद जद(यू) उम्मीदवार अनंत सिंह का मुकाबला राजद की वीणा देवी से है, जो बाहुबली नेता सूरज भान की पत्नी हैं. अनंत सिंह दुलारचंद हत्याकांड में बीच प्रचार अभियान में जेल जा चुके हैं. देखना होगा इसका क्या असर पड़ता है.

दीघा में सबसे अधिक 4.58 लाख वोटर

निर्वाचन आयोग के अनुसार, इस चरण में 121 सीटों पर मतदान होगा. इनमें दीघा (पटना) में सबसे अधिक 4.58 लाख मतदाता हैं, जबकि बरबीघा (शेखपुरा) में सबसे कम 2.32 लाख मतदाता हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

कुढ़नी और मुजफ्फरपुर में सबसे अधिक 20-20 प्रत्याशी

कुढ़नी और मुजफ्फरपुर में सर्वाधिक 20-20 उम्मीदवार हैं, जबकि भोरे, अलौली और परबत्‍ता में केवल पांच-पांच उम्मीदवार मैदान में हैं. कुल 45,341 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 36,733 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं.

10.72 लाख फर्स्ट टाइम वोटर देंगे मत

कुल मतदाताओं में से 10.72 लाख नए मतदाता हैं, जबकि 18-19 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 7.38 लाख है. आयोग ने बूथों पर शत प्रतिशत वेबकास्टिंग, नई वीआईएस पर्ची की सुविधा और ईवीएम नेट ऐप के माध्यम से मतदान रिपोर्टिंग जैसे नवाचारों को लागू किया है.

सुरक्षा की चाक-चौबंध व्यवस्था

पहले चरण के लिए 121 सामान्य, 18 पुलिस और 33 व्यय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए ग्रामीण इलाकों में विशेष निगरानी की व्यवस्था की गई है. निर्वाचन आयोग के अनुसार पहले चरण में मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर जिलों में मतदान होगा.

Latest and Breaking News on NDTV

6 विधानसभा सीटों पर एक घंटे कम होगा मतदान

आयोग ने छह विधानसभा सीटों पर मतदान के समय में एक घंटे की कमी की है. इन सीटों के 2135 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. इनमें सिमरी बख्तियारपुर (410 बूथ), महिषी (361 बूथ), तारापुर (412 बूथ), मुंगेर (404 बूथ), जमालपुर (492 बूथ) और सूर्यगढ़ा (56 बूथ) शामिल हैं.

सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग

आयोग के मुताबिक, यह फैसला इन क्षेत्रों की संवेदनशीलता, प्रखंड मुख्यालय से दूरी और स्थानीय प्रशासन के सुझावों के आधार पर लिया गया है. बाकी 115 सीटों के 43,206 बूथों पर मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक रहेगा.

45341 बूथ, 3.75 करोड़ वोटर

पहले चरण में कुल तीन करोड़ 75 लाख 13 हजार 302 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र होंगे. इनमें एक करोड़ 98 लाख 35 हजार 325 पुरुष, एक करोड़ 76 लाख 77 हजार 219 महिलाएं और 758 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. मतदान के लिए कुल 45,341 बूथ बनाए गए हैं, जिनमें 45,324 मुख्य बूथ और 17 सहायक बूथ होंगे.

  • आयोग के अनुसार, इन 121 सीटों की कुल आबादी 6.60 करोड़ है, जिसमें से लगभग तीन करोड़ लोग मतदाता सूची में नहीं हैं, क्योंकि वे या तो नाबालिग हैं या अन्य कारणों से पंजीकृत नहीं हैं.
  • हाल में हुए विशेष पुनरीक्षण (SIR) के बाद बिहार में कुल मतदाताओं की संख्या 7.24 करोड़ हो गई है, जो इस प्रक्रिया से पहले की संख्या से करीब 60 लाख कम है.

यह भी पढ़ें - अनंत Vs सूरजभान की भिड़ंत, दुलारचंद की हत्या का क्या असर? कहानी मोकामा के मुकाबले की

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com