विज्ञापन

बिहार में वोटिंग ने तोड़े सारे रिकॉर्ड! आजादी से अब तक जानिए कब कितना हुआ मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग हुई है. पहले चरण की वोटिंग ने अब तक के सारे आंकड़ों को पीछे छोड़ दिया है. यदि दूसरे चरण में ही इसी तरह का मतदान रहा तो इस बार बिहार के लोगों का मतदान नया कीर्तिमान रचेगा.

बिहार में वोटिंग ने तोड़े सारे रिकॉर्ड! आजादी से अब तक जानिए कब कितना हुआ मतदान
बिहार में पहले चरण के मतदान के लिए बूथ के बाहर लगी महिलाओं की लंबी कतार.
  • बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में शाम 6 बजे तक 64.5 प्रतिशत वोटिंग रिकॉर्ड की गई है.
  • पहले चरण में कुल 121 सीटों पर मतदान हुआ और यह मतदान पिछले चुनावों से अधिक सक्रिय रहा.
  • बिहार में अब तक सबसे अधिक मतदान 2000 के विधानसभा चुनाव में 62.57 प्रतिशत हुआ था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

Bihar Assembly Elections Voting Percentage: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग गुरुवार को संपन्न हुई. पहले चरण में राज्य की 121 सीटों पर मतदान हुआ. इस बार बिहार के लोगों ने बंपर वोटिंग की है. शाम 6 बजे के आंकड़े के अनुसार पहले चरण में 64.5 प्रतिशत वोटिंग हुई. अभी राज्य में दूसरे चरण की वोटिंग होनी बाकी है. दूसरे चरण में राज्य की 122 सीटों पर 11 नवंबर को मतदान होगा. लेकिन पहले चरण की वोटिंग के आंकड़े को देखें यह साफ है कि बिहार में अभी तक की सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है.

बिहार में सबसे ज्यादा 2000 के चुनाव में हुआ था मतदान

इससे पहले बिहार में सबसे अधिक वोटिंग का आंकड़ा साल 2000 के चुनाव में सामने आया था. तब पूरे बिहार में सर्वाधिक 62.57 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. इस बार पहले चरण में शाम 6 बजे तक 64 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है. चुनाव आयोग अभी पहले चरण का आधिकारिक आंकड़ा जारी करेगा.

पहले चरण में जिस तरह बंपर वोटिंग हुई है, उससे यह उम्मीद है कि दूसरे चरण में भी इसी तरह जमकर वोटिंग होगी. अगर ऐसा हुआ तो बिहार से अभी तक की लोकतंत्र की सबसे बड़ी खूबसूरती सामने आएगी.

बिहार विधानसभा चुनावः कब कितनी हुई वोटिंग

  • बिहार विधानसभा चुनाव 1952- 42.06 प्रतिशत
  • बिहार विधानसभा चुनाव 1957- 43.24 प्रतिशत
  • बिहार विधानसभा चुनाव 1962- 44.47 प्रतिशत
  • बिहार विधानसभा चुनाव 1967- 51.51 प्रतिशत
  • बिहार विधानसभा चुनाव 1969- 52.79 प्रतिशत
  • बिहार विधानसभा चुनाव 1972- 52.79 प्रतिशत
  • बिहार विधानसभा चुनाव 1977- 50.51 प्रतिशत
  • बिहार विधानसभा चुनाव 1980- 57.28 प्रतिशत
  • बिहार विधानसभा चुनाव 1985- 56.27 प्रतिशत
  • बिहार विधानसभा चुनाव 1990- 62.04 प्रतिशत
  • बिहार विधानसभा चुनाव 1995- 61.79 प्रतिशत
  • बिहार विधानसभा चुनाव 2000- 62.57 प्रतिशत
  • बिहार विधानसभा चुनाव 2005 (फरवरी)- 46.05 प्रतिशत
  • बिहार विधानसभा चुनाव 2005 (अक्टूबर)- 45.85 प्रतिशत
  • बिहार विधानसभा चुनाव 2010- 52.73 प्रतिशत
  • बिहार विधानसभा चुनाव 2025- 56.91 प्रतिशत
  • बिहार विधानसभा चुनाव 2020- 57.29 प्रतिशत
  • बिहार विधानसभा चुनाव 2025- 64.05 प्रतिशत

यह भी पढ़ें - बिहार में शाम 6 बजे तक 64.5 फीसदी हुआ मतदान, पिछली बार से 8.3 % ज्यादा पड़े वोट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com