विज्ञापन

बिहार की तेघरा सीट: वामपंथी राजनीति के गढ़ में एनडीए को करनी पड़ेगी कड़ी मशक्कत

1951 में गठित यह विधानसभा क्षेत्र 1967 तक 'तेघड़ा' के नाम से जाना जाता रहा. उसके बाद इसका नाम बदलकर 'बरौनी' कर दिया गया और 2008 के परिसीमन आयोग के फैसले से फिर 'तेघड़ा' नाम लौटा. कुल 15 चुनावों में छह बार 'तेघड़ा' और नौ बार 'बरौनी' के नाम से मतदान हुआ

बिहार की तेघरा सीट:  वामपंथी राजनीति के गढ़ में एनडीए को करनी पड़ेगी कड़ी मशक्कत

Teghra election Result 2025:  बेगूसराय की तेघड़ा विधानसभा सीट पर बीजेपी के रजनीश कुमार ने जबरदस्त जीत हासिल की. उन्होंने कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया(CPI) के राम रतन सिंह को 35364 वोटों से हराया. रजनीश कुमार को 112770 वोट मिले. तो वहीं राम रतन को 77406 वोट मिले.जन सुराज पार्टी के राम नंदन सिंह को 8442 वोट मिले. बता दें कि बेगूसराय जिले की तेघड़ा विधानसभा बिहार की राजनीति में विचारधारा और संघर्ष की प्रतीक रही है. यह क्षेत्र लंबे समय तक वामपंथी राजनीति का गढ़ रहा है, जहां भाकपा और माले ने दशकों तक प्रभाव बनाए रखा. 2015 में भाकपा ने जीत दर्ज की थी, लेकिन 2020 में राजद ने बढ़त हासिल की. यहां ओबीसी (यादव, कुर्मी, कोइरी) करीब 45%, दलित-महादलित 20% और भूमिहार समुदाय का भी अच्छा प्रभाव है. औद्योगिक ठहराव, बेरोज़गारी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी समस्याएं यहां के प्रमुख मुद्दे हैं. तेघरा की राजनीति हमेशा विचार बनाम सत्ता की लड़ाई का प्रतीक रही है.

Latest and Breaking News on NDTV

रोचक है इस सीट का इतिहास

तेघड़ा, बेगूसराय का एक महत्वपूर्ण उपमंडल है और इसका चुनावी इतिहास बेहद रोचक रहा है. 1951 में गठित यह विधानसभा क्षेत्र 1967 तक 'तेघड़ा' के नाम से जाना जाता रहा. उसके बाद इसका नाम बदलकर 'बरौनी' कर दिया गया और 2008 के परिसीमन आयोग के फैसले से फिर 'तेघड़ा' नाम लौटा. कुल 15 चुनावों में छह बार 'तेघड़ा' और नौ बार 'बरौनी' के नाम से मतदान हुआ. इस सीट पर सीपीआई का दबदबा अटल रहा. बिहार और देश के अन्य हिस्सों में सीपीआई का जनाधार कमजोर पड़ने के बावजूद, यह क्षेत्र पार्टी के मजबूत गढ़ों में शुमार है.

'बरौनी' अवधि के सभी नौ चुनावों में सीपीआई ने जीत हासिल की. 1962 से शुरू यह सिलसिला 2005 तक चला, जब पार्टी ने लगातार 10वीं जीत दर्ज की. इससे पहले 1952 और 1957 में कांग्रेस ने कब्जा किया था. 2008 के परिसीमन के बाद क्षेत्रीय बदलावों ने सीपीआई की पकड़ को चुनौती दी. 2010 में भाजपा ने सीट जीती, जबकि 2015 में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने बाजी मार ली. उस चुनाव में सीपीआई तीसरे नंबर पर रही, लेकिन 2020 में महागठबंधन के तहत सीपीआई को यह सीट मिली और पार्टी ने जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के उम्मीदवार को 47,979 वोटों के भारी अंतर से हराकर 11वीं बार इतिहास रचा था.

ये हैं इस सीट के मुद्दे

तेघड़ा विधानसभा के स्थानीय मुद्दों की बात करें तो यहां पर बाढ़ नियंत्रण, कृषि संकट और प्रवासन प्रमुख हैं. भौगोलिक रूप से तेघड़ा बूढ़ी गंडक के किनारे बसा है, जबकि गंगा नदी निकट ही बहती है. बरौनी औद्योगिक नगर से मात्र 6 किलोमीटर दूर होने के बावजूद, यहां की 80 प्रतिशत आबादी कृषि पर निर्भर है.  तेघड़ा विधानसभा की कुल जनसंख्या 4,96,245 है, जिसमें 2,62,488 पुरुष और 2,33,757 महिलाएं शामिल हैं. मतदाता सूची में कुल 3,05,595 नाम दर्ज हैं, जिनमें 1,60,366 पुरुष, 1,45,217 महिलाएं और 12 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. यह आंकड़ा विशेष गहन संशोधन (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) के बाद तैयार किया गया है, जो 2003 के बाद पहली बार हुआ.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com