विज्ञापन

बिहार विधानसभा चुनाव किस विधानसभा सीट पर कितने प्रतिशत हुए हैं मतदान, जानिए अपने क्षेत्र का हाल

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 121 सीटों पर वोटिंग जारी है. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें और सुरक्षा के सख्त इंतजाम देखने को मिल रहे हैं. आइए जानते हैं किस सीट पर कितने प्रतिशत वोट डाले गए हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव किस विधानसभा सीट पर कितने प्रतिशत हुए हैं मतदान, जानिए अपने क्षेत्र का हाल
पटना:

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है. कुल 121 सीटों पर मतदान हो रहा है. सुबह 7 बजे से ही कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें नजर आ रही हैं. लोग लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. चुनाव आयोग ने मतदान को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं. राज्यभर में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ाई गई है. संवेदनशील और अति-संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त फोर्स लगाई गई है. हवाई निगरानी के साथ-साथ ड्रोन कैमरों से भी नजर रखी जा रही है.

पहले चरण के चुनाव में एनडीए और महागठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है. मतदान शाम 5 बजे तक जारी रहेगा. आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं. आइए जानते हैं किस सीट पर कितने प्रतिशत वोट अब तक पड़े हैं. 

विधानसभा सीट

वोट प्रतिशत

आलमनगर
बिहारीगंज
सिंहेश्वर
मधेपुरा
सोनबरसा
सहरसा
सिमरी बख्तियारपुर
महिषी
कुशेश्वरस्थान
गौरा बौराम
बेनीपुर
अलीनगर
दरभंगा ग्रामीण
दरभंगा
हायाघाट
बहादुरपुर
केवटी
जाले
गायघाट
औराई
मीनापुर
बोचहां
सकरा
कुढ़नी
मुजफ्फरपुर
कांटी
बरूराज
परू
साहेबगंज
बैकुंठपुर
बरौली
गोपालगंज
कुचायकोट
भोरे
हथुआ
सीवान
जीरादेई
दरौली
रघुनाथपुर
दरौंदा
बरहोरिया
गोरीकोठी
महाराजगंज
एकमा
मांझी
बनियापुर
तरैया
मढ़ौरा
छपरा
गड़खा
अमनौर
परसा
सोनपुर
हाजीपुर
लालगंज
वैशाली
महुआ
राजा पाकड़
राघोपुर
महनार
पातेपुर
कल्याणपुर
वारिसनगर
समस्तीपुर
उजियारपुर
मोरवा
सरायरंजन
मोहिउद्दीननगर
विभूतिपुर
रोसेरा
हसनपुर
चेहराकलां-बैरियापुर
बछवारा
तेघरा
मटिहानी
साहेबपुर कमाल
बेगूसराय
बखरी
अलौली
खगड़िया
बेलदौर
परबत्ता
तारापुर
मुंगेर
जमालपुर
सूर्यगढ़ा
लखीसराय
शेखपुरा
बरबीघा
अस्थावां
बिहार शरीफ
राजगीर
इस्लामपुर
हिलसा
नालंदा
हरनौत
मोकामा
बाढ़
बख्तियारपुर
दीघा
बांकीपुर
कुम्हरार
पटना साहिब
फतुहा
दानापुर
मनेर
फुलवारी
मसौढ़ी
पालीगंज
बिक्रम
संदेश
बड़हरा
आरा
अगिआंव
तरारी
जगदीशपुर
शाहपुर
ब्रह्मपुर
बक्सर
डुमरांव
राजपुर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com