बिहार के सीतामढ़ी जिले में किसान राघव प्रसाद की खेतों में पानी देने के दौरान गला रेतकर हत्या कर दी गई है. बीते 24 घंटे में बिहार में हुई तीन हत्याओं में पटना के बीजेपी नेता और सीतामढ़ी के एक कारोबारी की भी सरेआम हत्या शामिल है. पिछले सात दिनों में बिहार में हत्या की सत्रह से अधिक घटनाएं हुई हैं, जिनमें पटना, सीवान, पूर्णिया समेत कई जिलों के मामले शामिल हैं.