विज्ञापन

17 साल के रामजी राज की बड़ी उपलब्धि, NASA की वेबसाइट में खामी ढूंढ हॉल ऑफ फेम में शामिल

राम जी राज को पहले भी भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा समर्थित कार्यक्रम 'यूथ फाॅर उन्नती एंड विकास विथ एआई' के तहत टाॅप-50 में शामिल किया जा चुका है.

17 साल के रामजी राज की बड़ी उपलब्धि, NASA की वेबसाइट में खामी ढूंढ हॉल ऑफ फेम में शामिल
पटना:

समस्तीपुर शहर से सटे पाहेपुर निवासी रिकेश कुमार वर्मा के पुत्र रामजी राज ने मात्र 17 वर्ष की उम्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना लोहा मनवाया है. उन्होंने अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की वेबसाइट में एक साइबर खामी की पहचान कर उसे मेल के जरिए रिपोर्ट किया, जिसके लिए उन्हें नासा के 'हाॅल ऑफ फेम' की सूची में स्थान दिया गया है.

रामजी राज होनहार स्टूडेंट

राम जी राज एक एथिकल हैकर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में नवाचार करने वाले युवा प्रतिभा हैं. कम उम्र में ही उन्होंने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मान्यताएं प्राप्त की हैं. रामजी ने बताया कि उसके पिता एनजीओ चलाते है. उन्होंने खुद से ही इंटरनेट से यह सबकुछ सीखा है. उन्होंने इसी वर्ष शहर के डीएवी स्कूल के बारहवीं की परीक्षा दी है, जिसमें उन्हें 70 प्रतिशत अंक आए है, आगे वह बीटेक करने वाले है.

पुलिस की भी करते हैं मदद

हिंदुस्तान से बातचीत में रामजी राज ने बताया कि उनके लिए हैकिंग केवल तकनीकी कौशल नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है. उनका उद्देश्य है कि वह अपने ज्ञान का उपयोग करके डिजिटल दुनिया को अधिक सुरक्षित बना सके. रामजी राज ने बताया कि वह पुलिस विभाग को साइबर अपराध से निपटने के लिए भी प्रशिक्षण भी देते हैं और ऑनलाइन अपराधों की जांच में तकनीकी सहायता करते हैं.

रामजी राज की और भी कई उपलब्धि

उनकी यह सेवाएं समाज में तकनीक को एक सकारात्मक और संरक्षक ताकत के रूप में स्थापित करती हैं. राम जी राज को पहले भी भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा समर्थित कार्यक्रम 'यूथ फाॅर उन्नती एंड विकास विथ एआई' के तहत टाॅप-50 में शामिल किया जा चुका है. उनकी यह उपलब्धि न केवल युवाओं के लिए प्रेरणादायक है, बल्कि यह दिखाती है कि छोटे शहरों से भी वैश्विक स्तर की प्रतिभाएं उभर सकती हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com