विज्ञापन

फिर सुलग रही नफरत की आग! 'भूरा बाल साफ करो' के नारे से सहमा बिहार का अतरी, वायरल वीडियो से खलबली

मुनारिक यादव ने मंच से कहा कि 1990 में लालू यादव ने कहा था भूरा बाल साफ करो. अब फिर वही समय आ गया है. वैसी ही परिस्थिति बन रही है. उनके इतना कहते ही लोग हां में हां मिलाते दिखे. कोई ठीक है कहता नजर आया, तो कोई साफ कर देंगे कहते हुए ललकारता दिखा.

फिर सुलग रही नफरत की आग! 'भूरा बाल साफ करो' के नारे से सहमा बिहार का अतरी, वायरल वीडियो से खलबली
गयाजी:

बिहार के अतरी विधानसभा में जातीय उन्माद की खतरनाक चिंगारी को हवा दी गई है. 'भूरा बाल साफ करो' का नारा एकबार फिर खुले मंच से गूंजा है. नारा से जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है. मंच से यह नफरत फैलाने वाली बात कोई और नहीं, राजद के सक्रिय कार्यकर्ता व लगातार दूसरी बार से मुखिया बनती आ रही फोटो देवी के पति मुनारिक यादव ने कही है. फोटो देवी सोहड़ा पंचायत की मुखिया हैं. मुनारिक उनके पति और मुखिया प्रतिनिधि हैं. उनका यह बयान उस समय आया जब मंच पर अतरी विधायक अजय यादव उर्फ रंजीत यादव और जहानाबाद सांसद सुरेंद्र यादव के प्रतिनिधि महेंद्र यादव भी बैठे थे. सबसे चिंताजनक बात यह रही कि मंच पर मौजूद जनप्रतिनिधि इस जहरीले बयान पर मुस्कुराते नजर आए. वीडियो में भी दिख रहा है कि दर्शक दीर्घा में बैठे लोग नभी खुश हो रहे हैं. ताली बजा रहे हैं. ललकारते भी दिख रहे हैं. हालांकि वायरल वीडियो महज 45 सेकेंड का ही है. शेष भाग काट दिया गया है.

मुनारिक यादव ने क्या कहा?
धरने के दौरान मुनारिक यादव ने मंच से कहा कि 1990 में लालू यादव ने कहा था भूरा बाल साफ करो. अब फिर वही समय आ गया है. वैसी ही परिस्थिति बन रही है. उनके इतना कहते ही लोग हां में हां मिलाते दिखे. कोई ठीक है कहता नजर आया, तो कोई साफ कर देंगे कहते हुए ललकारता दिखा. यह वीडियो अब गांव से लेकर गयाजी शहर तक वायरल हो चुका है. हर जगह इसकी चर्चा है. इलाके का सौहार्द बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है.

क्या है पूरा मामला?
सीड़ पंचायत में पंचायत भवन बन रहा है. पर एक लॉबी इस भवन को सीड़ में नहीं बनने देना चाहती. यह लॉबी चाहती है कि भवन मलहचक टोला में बने. इसके लिए पिछले कई महीनों से विरोध किया जा रहा था. मामला बोधगया में 'दिशा' की बैठक में भी उठा. जांच में जिला प्रशासन ने सीड़ में ही भवन बनाए जाने की मंजूरी दी. काम शुरू भी हो गया. इसी बीच बीते मंगलवार को विधायक अजय यादव के नेतृत्व में भवन निर्माण स्थल पर धरना दिया गया. इसी धरने के दौरान मुनारिक यादव ने मंच से विवादित बयान दे डाला.

घटना के बाद अब इलाके में दहशत है. सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं कि इस तरह खुले मंच से जातीय नफरत फैलाने वालों पर कार्रवाई कब होगी. लोग कह रहे हैं कि जातीय शांति बिगाड़ने की साजिश रची जा रही है.

तनाव की आशंका, सोशल मीडिया पर नजर
‘भूरा बाल साफ करो' जैसे जहरीले नारे का वायरल वीडियो इलाकाई युवाओं के बीच तेजी से उतरा रहा है. लोगों में डर है कि आने वाले दिनों में यह मामला क्षेत्र में जातीय तनाव को हवा दे सकता है. पंचायत भवन के विरोध की आड़ में यह जातीय नफरत फैला सकता है. सोशल मीडिया पर लिखा जा रहा है कि राजनीति करो लेकिन जातीय जहर मत घोलो. तो कोई कह रहा है कि अपना सर्वस्व खत्म होने लगता है किसी भी हद तक जा सकता है. तो वहीं दूसरा कहता है कि यह ज्ञान सभी को है.

इधर, सहोडा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मुनारिक यादव से बात हुई तो उन्होंने ने कहा कि हमने नहीं कहा कि भूरा बाल साफ करो. हमने लालू यादव की बातों का हवाला दिया है. लेकिन जब उनसे यह कहा गया कि आपने तो अपने भाषण में आगे यह भी कहा कि वही समय आ गया है. ऐसी स्थिति बन रही है. इस पर उन्होंने कहा कि कहा कि हां मैनें ऐसा कहा है, क्योंकि कुछ लोग ऐसा ही कर रहे हैं. वे खेल मैदान में पंचायत सरकार भवन बनवा रहे हैं. इस पर जब यह पूछा गया कि आप तो सोहड़ा पंचायत से आते हैं. मामला सीड़ पंचायत का है तो आप क्यों कूदे. इस पर कहा कि बुलाया गया था. वहां सभी लोग थे. साथ मे यह भी उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम कहते हैं कि बड़ा नेता बनना है तो किसी को गाली दे दो. इस पर जब उनसे यह कहा गया तो आप बड़ा नेता बनने की राह पर हैं और डिप्टी सीएम के नक्शे कदम पर चल रहे तो वे बैकफुट पर आ गए. कहने लगे हम क्यों ऐसा करेंगे. साथ में उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के पेपरबाजी रुकवाईये. हम आपसे जल्दी मिलेंगे और फोन काट दिया.

अतरी विधायक रंजीत यादव ने कहा कि मैंने अपने भाषण में उस दिन स्पष्ट किया है कि इस तरह की बात गलत है. ऐसी बातें समाज मे किसी भी स्तर पर नहीं होनी चाहिए. हमारी पार्टी ए टू जेड की पार्टी है. इस बात को हमारे नेता हर मंच से कहते रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस शख्स ने ऐसी बाते कहीं है वह राजद का कार्यकर्ता नहीं है. साथ मे उन्होंने यह भी कहा कि वह हमारा आदमी नहीं है. इस बात को अतरी पंचायत के लोग भी अच्छी तरह से जानते हैं.

ऐसा कहा जाता है कि 'भूरा बाल' का मतलब भूमिहार, राजपूत, ब्राह्मण और कायस्थ समुदाय से है. कहा जाता है कि 'भूरा बाल साफ करो' का नारा लालू यादव ने 90 के दौर में दिया था, जिसके बाद से बिहार में जातीय नरसंहारों का सिलसिला शुरु हो गया था. हालांकि, बाद के साल में राजद इस नारे से पल्ला झाड़ती रही कि लालू यादव ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com