
बिहार के बेगूसराय में मॉर्निंग वॉक के दौरान एक महिला शौचालय के टंकी के लिए खोदे गए 25 फीट गड्ढे में गिर गई. हालांकि, स्थानीय लोगों के प्रयास से उसे सुरक्षित निकाल लिया गया है और उसका इलाज चल रहा है. घटना परिहारा थाना क्षेत्र के परिहारा गांव स्थित वार्ड नंबर-7 की है.
महिला स्थानीय निवासी संतोष पोद्दार की 35 वर्षीय पत्नी सोनी देवी है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि वह सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थी. घर से थोड़ी दूर आगे बढ़ते ही अंधेरा रहने के कारण दिनेश चौरसिया का शौचालय बनाने के लिए खोदे गए 25 फीट गहरी गड्ढे में गिर गई.
इसके बाद हल्ला होते हुए देखकर आसपास के लोग रस्सी और सीढ़ी लेकर मदद के लिए दौड़े लेकिन उनमें एक डर था और इस वजह से वो गड्ढे में उतरने से परहेज कर रहे थे. इसके बाद गांव की महेंद्र पोद्दार के बेटे मनीष कुमार ने साहस का परिचय देते हुए सीढ़ी के माध्यम से अंदर जाकर महिला को बाहर निकाला.
जानकारी के मुताबिक दिनेश चौरसिया द्वारा शौचालय बनाने के लिए गड्ढा किया गया और उसमें कल ही सीमेंट का पाट लगाया गया था. आज मिस्त्री के आने पर उसे ढंका जाता, लेकिन उससे पहले हादसा हो गया. फिलहाल घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीण अमित देव ने बताया कि मॉर्निंग वॉक के दौरान सोनी देवी शौचालय का सोख्ता वाले गड्ढे में गिर गई थी. सूचना मिलते ही हम लोग पहुंचे और ग्रामीणों का सहयोग से मनीष कुमार ने साहस का परिचय देकर निकाला. घटना की सूचना एसडीओ को दी गई, इसके बाद इलाज के लिए पीएचसी भेजा गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं