विज्ञापन

बिहार: चुनाव के बाद फिर से सक्रिय हुए शराब कारोबार पर चला पुलिस का डंडा, कई शराब भट्टी को किया ध्वस्त 

औराई थाना प्रभारी राजा सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के चैनपुर गाछी जो बागमती नदी के पार सुनसान जगह है वहां पर कुछ शराब माफियाओं द्वारा देशी शराब का कारोबार किया जा रहा है.

बिहार: चुनाव के बाद फिर से सक्रिय हुए शराब कारोबार पर चला पुलिस का डंडा, कई शराब भट्टी को किया ध्वस्त 
  • चुनाव समाप्त होते ही औराई थाना क्षेत्र के चैनपुर गाछी में अवैध शराब कारोबार की गुप्त सूचना पुलिस को मिली
  • थाना प्रभारी राजा सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम पानी में तैरकर सुनसान इलाके में छापेमारी के लिए पहुंची
  • पुलिस ने अवैध रूप से चल रहे कई शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर मौके से सौ लीटर देशी शराब बरामद की
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुजफ्फरपुर :

चुनाव खत्म होते ही एक बार फिर सुनसान जगह पर चल रहे शराब के कारोबार की सूचना पुलिस को मिली और फिर पुलिस ने भी एक टीम गठित की और पानी में तैर कर शराब कारोबारियों के ठिकाने पर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने एक हैरान कर देने वाला दृश्य देखा. थाना प्रभारी के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने शराब के कई भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया. हालांकि, छापेमारी की भनक लगते ही कारोबारी मौके से फरार होने में सफल रहे.

दरअसल, औराई थाना प्रभारी राजा सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के चैनपुर गाछी जो बागमती नदी के पार सुनसान जगह है वहां पर कुछ शराब माफियाओं द्वारा देशी शराब का कारोबार किया जा रहा है. फिर क्या था सूचना के आलोक में औराई थाना प्रभारी और पुलिस टीम मौके पर पानी में तैर कर रेड करने पहुंची और जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस भी शराब कारोबारियों के कारोबार को देख दंग रह गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शराब के कई भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया. वहीं मौके से तकरीबन 100 लीटर देशी शराब को बरामद किया. साथ ही तकरीबन 3000 लीटर अर्धनिर्मित देशी शराब को मौके पर ही विनष्ट कर दिया. हालांकि, इस पूरी कारवाई की भनक जैसे ही शराब माफियाओं को लगी पानी का फायदा उठा माफिया फरार होने में सफल रहे.

वहीं मामले को लेकर औराई थाना प्रभारी राजा सिंह ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए थाना क्षेत्र के चैनपुर गाछी के पास छापेमारी कर अवैध रूप से चल रहे कई शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया है वहीं मौके से तकरीबन 100 लीटर देशी शराब को बरामद किया गया है साथ ही तकरीबन 3000 लीटर अर्धनिर्मित शराब को मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया. हालांकि, छापेमारी की भनक लगते ही मौके से शराब कारोबारी मौके से फरार होने में सफल रहे जिनको चिन्हित करने का काम किया जा रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com