- अमित शाह ने परिवारवाद को लेकर लालू प्रसाद और सोनिया गांधी पर तीखा हमला बोला.
 - अमित शाह ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार और केंद्र में पीएम मोदी की कुर्सी पर कोई वैकेंसी नहीं है.
 - अमित शाह ने लालू यादव पर कई घोटालों का आरोप लगाया, जिसमें चारा घोटाला, भर्ती घोटाला शामिल हैं.
 
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लालू प्रसाद और सोनिया गांधी का नाम लेते हुए परिवारवाद पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जो नेता अपने बेटा-बेटी को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, वे युवा, गरीबों, किसानों और जीविका दीदी की चिंता नहीं कर सकते हैं. दरभंगा के जाले विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "लालू-राबड़ी अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और सोनिया गांधी अपने बेटे को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं. मैं दोनों को कहना चाहता हूं कि न लालू-राबड़ी का बेटा मुख्यमंत्री बनेगा, न सोनिया गांधी का बेटा प्रधानमंत्री."
ये भी पढ़े-ंदरभंगा के रोड शो में योगी का 'कवच', कमांडो के हाथ में ये कौन सी चीज?
तेजस्वी-राहुल के लिए कुर्सी खाली नहीं है
उन्होंने आगे कहा कि बिहार में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने हुए हैं और दिल्ली में नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री बने हुए हैं. इन लोगों (तेजस्वी यादव और राहुल गांधी) के लिए कुर्सी खाली नहीं है. दोनों जगह कोई वैकेंसी खाली नहीं है. जो नेता अपने बेटा-बेटी को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, क्या वे जाले के युवाओं की चिंता कर सकते हैं. क्या वे जीविका दीदी, किसान, गरीब और मछुआरा की चिंता कर सकते हैं. इन सभी लोगों की चिंता सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार कर सकते हैं.
हम घुसपैठियों को देश से बाहर निकालेंगे
अमित शाह ने राहुल गांधी की 'बिहार यात्रा' पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि जाले में राहुल गांधी ने 'घुसपैठिया बचाओ' यात्रा निकाली. मैं कहना चाहता हूं कि देश में जितनी भी 'घुसपैठिया बचाओ यात्रा' निकालनी है, निकाल लो, हम घुसपैठियों को देश से बाहर निकालने का काम करेंगे. बिहार का मुख्यमंत्री कौन होगा, ये सिर्फ यहां के लोग तय कर सकते हैं, बांग्लादेश के लोग तय नहीं कर सकते हैं.
लालू यादव पर अमित शाह का कटाक्ष
जनसभा के दौरान, केंद्रीय गृह मंत्री ने लालू प्रसाद पर लगे घोटालों की लिस्ट गिनाई. उन्होंने कहा, "लालू जी ने भी काफी कुछ किया है. चारा घोटाला किया, लैंड फॉर जॉब स्कैम किया, होटल बेचने का घोटाला, अलकतरा घोटाला किया, बाढ़ राहत घोटाला किया, भर्ती घोटाला किया और एबी एक्सपोर्ट का घोटाला किया. लालू-राबड़ी ने इतने घोटाले किए और कांग्रेस ने 12 लाख करोड़ के घपले-घोटाले किए हैं, ये बिहार का भला कर सकते हैं क्या?"
उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 11 साल शासन किया और बिहार में नीतीश कुमार ने 20 साल शासन किया. नीतीश बाबू और मोदी जी पर चार आने का भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है.
इनपुट- भाषा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं