बिहार में बीते साल आकाशीय बिजली गिरने से 100 से अधिक लोगों की मौत हुई थी
भागलपुर:
बिहार के भागलपुर जिले के कहलगांव थाना क्षेत्र में गुरुवार को वज्रपात (आकाशीय बिजली) की चपेट में आने से चार किशोरों की झुलसकर मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों में तीन लड़कियां शामिल हैं.
पुलिस के अनुसार, सिया गांव के निकट आम के बगान में कई लोग आम चुन रहे थे, तभी आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग बुरी तरह झुलस गए. सभी मृतक महादलित परिवार के हैं. मृतकों की पहचान दीपू कुमार (10), संगीता कुमारी (9) सुलेखा कुमारी (14) तथा आरती कुमारी (8) के रूप में की गई है. सभी मृतक सिया गांव के ही रहने वाले हैं।
इस घटना में घायल सभी चार लोगों को इलाज के लिए कहलगांव अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. इस घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल बना हुआ है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पुलिस के अनुसार, सिया गांव के निकट आम के बगान में कई लोग आम चुन रहे थे, तभी आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग बुरी तरह झुलस गए. सभी मृतक महादलित परिवार के हैं. मृतकों की पहचान दीपू कुमार (10), संगीता कुमारी (9) सुलेखा कुमारी (14) तथा आरती कुमारी (8) के रूप में की गई है. सभी मृतक सिया गांव के ही रहने वाले हैं।
इस घटना में घायल सभी चार लोगों को इलाज के लिए कहलगांव अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. इस घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल बना हुआ है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं