विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2016

पटना में एटीएम गार्ड की हत्या के मामले में एक गिरफ्तार

पटना में  एटीएम गार्ड की हत्या के मामले में एक गिरफ्तार
प्रतीकात्मक चित्र
पटना: पटना के कोतवाली थाना इलाके में आने वाले मौर्यलोक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में स्थित एक एटीएम की लूट के प्रयास में हुई गार्ड की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल की गई तलवार और अन्य हथियार भी बरामद किए हैं.

गौरतलब है कि गत शुक्रवार की देर रात मौर्यलोक से सटे बुद्ध मार्ग पर स्थित सेंट्रल बैंक के एटीएम के गार्ड कुंदन कुमार की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी. पुलिस ने बताया कि यह हत्या एटीएम को लूटने के प्रयास में हुई थी.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि गार्ड की हत्या मामले में शुभम कुमार नामक एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल खून से सनी एक तलवार, लोहे की एक खंती, एक कंबल और स्मोकिंग पेपर बरामद किए गए हैं.

मनु महाराज ने बताया कि जांच में पता चला कि मृतक गार्ड के घर के समीप कुछ अपराधी तत्वों की बैठकें होती थीं जिसमें शुभम कुमार भी शामिल था.

उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शुभम को पुलिस ने सचिवालय थाना अंतर्गत इको पार्क के पास से धर दबोचा.  शुभम ने पूछताछ के दौरान अपना गुनाह स्वीकार कर लिया है. शुभम ने पुलिस को बताया कि उसने पैसे के अभाव में एटीएम लूटने की योजना बनाई थी, मगर लूट के असफल प्रयास के दौरान शुभम ने तलवार से वार करके कुंदन की हत्या कर दी थी.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ATM Guard Murder, Patna Atm Loot And Murder, Maurya Lok Shopping Complex, एटीएम गार्ड की हत्या, पटना के एटीएम में लूट, मौर्यलोक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com