विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2015

बिहार चुनाव : ईवीएम में होगी प्रत्याशियों की तस्वीर

बिहार चुनाव : ईवीएम में होगी प्रत्याशियों की तस्वीर
बिहार चुनावों की तारीखों का ऐलान करते मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त नसीम ज़ैदी
नई दिल्‍ली: मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी ने बुधवार को कहा कि बिहार चुनाव में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में प्रत्याशियों की फोटो भी होगी। जैदी ने कहा, 'ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि मतदाताओं को अपने प्रत्याशियों को पहचानने में किसी तरह के भ्रम का सामना न करना पड़े। पिछले कुछ चुनावों में देखा गया कि एक ही नाम के कई प्रत्याशियों के होने की वजह से मतदाताओं में भ्रम की स्थिति पैदा हुई थी।'

उन्होंने कहा, 'यह मामला सुप्रीम कोर्ट में भी गया। हमारा मानना है कि मतदाता को जानना चाहिए और अपने प्रत्याशियों को पहचानना भी चाहिए। इसीलिए हमने ईवीएम में फोटो का इस्तेमाल करने का फैसला किया।'

बिहार में चुनाव पांच चरणों में होंगे। पहले चरण का चुनाव 12 अक्टूबर और अंतिम चरण का 5 नवंबर को होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार विधानसभा चुनाव 2015, बिहार चुनाव, ईवीएम, उम्‍मीदवारों की तस्‍वीर, Bihar Assembly Election 2015, Bihar Polls, EVM, Photos Of Candidates On EVMs
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com