विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2015

बिहार विधानसभा चुनाव 2015 : दूसरे चरण के मतदान के लिए अधिसूचना जारी

बिहार विधानसभा चुनाव 2015 : दूसरे चरण के मतदान के लिए अधिसूचना जारी
फाइल फोटो
पटना: निर्वाचन आयोग ने आगामी 16 अक्टूबर को होने वाले बिहार विधानसभा के दूसरे चरण का चुनाव को लेकर सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्ष्मणन ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि आगामी 16 अक्तूबर को होने वाले बिहार विधानसभा के 32 सीटों के लिए दूसरे चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी किए जाने पर आज नामांकन के पहले दिन राजग के घटक दल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के संस्थापक जीतन राम मांझी सहित कुल चार उम्मीदवारों ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।

मांझी ने जहानाबाद जिला के मखदूमपुर विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन अनुमंडल अधिकारी राम ईश्वर के समक्ष पेश किया। मांझी मखदूमपुर के अलावा गया जिला के इमामगंज विधानसभा सीट भी चुनाव लडेंगे जहां उनका मुकाबला उन्हें सदन से असंबंद्ध किए करने वाले जदयू उम्मीदवार और बिहार विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी से होगा।

उन्होंने बताया कि दूसरे चरण का चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 28 सितंबर, नामांकन जांच की तिथि 29 सितंबर और नाम वापस लेने की तारीख एक अक्तूबर है। यह प्रदेश के छह नक्सल प्रभावित जिलों जहानाबाद, अरवल, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद और गया में संपन्न होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
अंग्रेजों की हाउसबोट वाली चालाकी और खेत चोर, पढ़िए कश्मीर के वो पन्ने जो आपने कभी नहीं पढ़े होंगे
बिहार विधानसभा चुनाव 2015 : दूसरे चरण के मतदान के लिए अधिसूचना जारी
बिहार में चिराग पासवान के 'सिरदर्द' बनने के लिए बीजेपी क्यों प्रशांत किशोर को दे रही दोष?
Next Article
बिहार में चिराग पासवान के 'सिरदर्द' बनने के लिए बीजेपी क्यों प्रशांत किशोर को दे रही दोष?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com