विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2015

पीएम नरेंद्र मोदी का आज बिहार और झारखंड दौरा, मेगा मुद्रा योजना का उद्धाटन करेंगे

पीएम नरेंद्र मोदी का आज बिहार और झारखंड दौरा, मेगा मुद्रा योजना का उद्धाटन करेंगे
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार को झारखंड और बिहार के दौरे पर होंगे। झारखंड में वह सबसे पहले खूंटी जिला जाएंगे जबकि बिहार के वह बांका में चुनावी रैली करेंगे। बिहार विधानसभा के लिए 12 अक्टूबर को पहले चरण का चुनाव होना है।

खूंटी जिले में जहां 2 करोड़ 22 लाख रुपये की लागत से बने 180 किलोवाट की रूफटॉप सोलर सिस्टम का उद्धाटन करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री दुमका में मेगा मुद्रा योजना का उद्घाटन करेंगे। इस योजना के तहत एक लाख से ज़्यादा लोगों को छोटे उद्योगों के लिए 212 करोड़ रुपये के लोन दिए जाएंगे। पीएम यह गरीबी रेखा से नीचे रह रहे बीपीएल परिवारों को फ्री एलपीजी कनेक्शनों के वितरण का भी उद्धाटन करेंगे। इससे साथ ही पीएम एक सभा को भी संबोधित करेंगे।

बांका में चुनावी रैली को संबोधित...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के बांका में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के बाद पीएम मोदी की बिहार में यह पहली रैली है। पीएम दोपहर 3 बजे के बाद बांका के सुपहा मैदान में रैली को संबोधित करेंगे। लोकसभा चुनाव में बीजेपी भागलपुर और बांका दोनों सीटें हार गई थी।

बीजेपी ने गुरुवार को जारी किया था विजन डॉक्यूमेंट...
इससे पहले गुरुवार को बीजेपी ने बिहार के लिए अपना विजन डॉक्यूमेंट जारी किया जिसमें छात्रों को लैपटॉप, छात्राओं को स्कूटी, दलितों और महादलितों को कलर टीवी के रंगीन सपने दिखाए गए हैं। वहीं, पत्रकारों को लुभाने के लिए उन्हें भी लैपटॉप देने का वादा किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
अंग्रेजों की हाउसबोट वाली चालाकी और खेत चोर, पढ़िए कश्मीर के वो पन्ने जो आपने कभी नहीं पढ़े होंगे
पीएम नरेंद्र मोदी का आज बिहार और झारखंड दौरा, मेगा मुद्रा योजना का उद्धाटन करेंगे
बिहार में चिराग पासवान के 'सिरदर्द' बनने के लिए बीजेपी क्यों प्रशांत किशोर को दे रही दोष?
Next Article
बिहार में चिराग पासवान के 'सिरदर्द' बनने के लिए बीजेपी क्यों प्रशांत किशोर को दे रही दोष?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com