निर्मला सीतारमण का नीतीश को जवाब, गुजरात में कोई बूचड़खाना नहीं

निर्मला सीतारमण का नीतीश को जवाब, गुजरात में कोई बूचड़खाना नहीं

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

केंद्र सरकार ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इन आरोपों को खारिज किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में मांस का निर्यात बढ़ा है। साथ ही सरकार ने कहा है कि गोमांस निर्यात पर प्रतिबंध है और गुजरात में कोई मान्यता प्राप्त बूचड़खाना नहीं है।

वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने नीतीश के जवाब में ट्वीट किया, 'बीफ निर्यात पर आपका निष्कर्ष गलत है। नरेंद्र मोदी पर आरोप आधारहीन हैं।' निर्मला ने कहा कि नीतीश कुमार ने आरोप लगाया है कि मोदी के कार्यकाल के पहले साल के दौरान बीफ निर्यात 15.4 प्रतिशत बढ़ा है। वाणिज्य मंत्री ने ट्वीट कर कहा, जाने-अनजाने में माननीय मुख्यमंत्री लोगों को इस मुद्दे पर गुमराह कर रहे हैं। बीफ (गाय, बैल और बछड़े के मांस) का निर्यात भारत में प्रतिबंधित है।'

बिहार के मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया था, 'मोदीजी का दोहरी बात में जवाब नहीं, प्रधानमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल में पहले साल बीफ का निर्यात 15.4 प्रतिशत बढ़ गया, बावजूद इसके वह इसे बिहार में चुनावी मुद्दा बना रहे हैं।' निर्मला ने मोदी के गुजरात का मुख्यमंत्री रहने के दौरान मीट के निर्यात में बढ़ोतरी की बात को भी निराधार बताया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा, 'मैं माननीय मुख्यमंत्री को बताना चाहूंगी कि केवल 10 राज्य ऐसे हैं, जहां एपीडा से मान्यता प्राप्त बूचड़खाने हैं। केवल उन्हीं राज्यों से निर्यात के लिए मीट (गोमांस के अतिरिक्त) उपलब्ध कराया जा सकता है। उत्तर प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र, तेलंगाना, पंजाब, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार और केरल इसमें शामिल हैं। गुजरात का नाम इसमें नहीं है।'