विज्ञापन
This Article is From Nov 05, 2015

बिहार चुनाव : जबरदस्‍त वोटिंग के लिए नीतीश कुमार ने दी लोगों को बधाई

बिहार चुनाव : जबरदस्‍त वोटिंग के लिए नीतीश कुमार ने दी लोगों को बधाई
नीतीश कुमार की फाइल फोटो
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के मतदाताओं को घर से निकलकर जबरदस्त मतदान करने के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस चुनाव में लोकतंत्र की जीत हुई है। नीतीश कुमार ने ट्वीट किया, 'बिहार के लोगों ने खूब मत किया। मैं बिहार के लोगों को भारी मतदान के लिए बधाई देता हूं। लोकतंत्र की भावना और शक्ति की जीत हुई।'
 
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि आयोग व मतदानकर्मियों के प्रयास से ही निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान हो सका। पांचों चरणों में कहीं से भी कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। आम लोग, निर्वाचन आयोग व पुलिस-प्रशासन के कारण ही बिहार विधानसभा का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।

एक अन्य ट्वीट में नीतीश ने महागठबंधन के समर्थन करने के लिए भी लोगों के प्रति आभार प्रकट करते हुए लिखा, 'महागठबंधन के भारी समर्थन और आशीर्वाद के लिए बिहार के लोगों को धन्यवाद।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहारचुनाव2015, नीतीश कुमार, बिहार विधानसभा चुनाव 2015, बंपर वो‍टिंग, BiharPolls2015, Nitish Kumar, Bihar Assembly Election 2015, Bumper Voting