विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2015

आज हो सकता है बिहार में चुनाव की तारीखों का एलान : सूत्र

आज हो सकता है बिहार में चुनाव की तारीखों का एलान : सूत्र
रविवार को निर्वाचन आयोग, बिहार चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है
पटना: रविवार को बिहार में चुनाव की तारीखों का एलान हो सकता है। इस सिलसिले में इस हफ्ते गृह मंत्रालय और चुनाव आयोग की बैठक हुई और एनडीटीवी को मिली जानकारी के मुताबिक चुनाव पांच चरण में हो सकते हैं। तीन चरण दशहरा से पहले और दो चरण दशहरा-दिवाली के बीच होने की जानकारी है। यही नहीं, इन चुनावों के लिए सुरक्षा बलों की 700-800 कंपनियों की मांग की गई है।

माना जा रहा है कि चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही केंद्र सरकार ने वन रैंक-वन पेंशन के मसले पर फ़ैसला इसलिए सुना दिया है क्योंकि चुनावी अधिसूचना जारी होने के बाद मामला टल सकता था।

हालांकि पांच चरणों में चुनाव को लेकर नीतीश-लालू गठबंधन ऐतराज़ कर सकते हैं। वह पहले भी कह चुके थे कि त्योहारों के बीच चुनाव न हो। ये भी कि चुनाव एक ही चरण में हो।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, विधानसभा चुनावों, गृह मंत्रालय, चुनाव आयोग, पांच चरण, Bihar, Polls, Home Ministry, Election Commission, Five Steps
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com