विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2015

चुनाव आयोग ने बिहार चुनाव में विशेष ट्रेनों को लेकर रेलवे को चेतावनी दी

चुनाव आयोग ने बिहार चुनाव में विशेष ट्रेनों को लेकर रेलवे को चेतावनी दी
बीजेपी की विकास ट्रेन
नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता लागू रहने तक चुनावी राज्य बिहार से आने जाने वाली विशेष ट्रेनें चलाकर उसे विशेष रियायत देने को लेकर शुक्रवार को रेल मंत्रालय को आगाह किया।

विपक्षी नेताओं द्वारा की गई शिकायतों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आयोग ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष से यह सुनिश्चित करने को कहा कि आयोग की पूर्व अनुमति के बिना बिहार में किसी स्टेशन से रवाना होने वाली या किसी स्टेशन तक जाने वाली विशेष ट्रेन के लिए ‘‘कोई विशेष रियायत नहीं दी जाए।’’

बीजेपी सरकारी मशीनरी का उपयोग कर रही है
विपक्षी नेताओं ने शिकायत की थी कि भाजपा बिहार में राजनीतिक लाभ हासिल करने के लिए सरकारी मशीनरी का उपयोग कर रही है।

आयोग से ली जाए विशेष ट्रेनों की अनुमति
आयोग ने कहा कि 9 सितंबर से 12 नवंबर के बीच आदर्श आचार संहिता लागू रहने के दौरान अनुमति ली जानी चाहिए।

आयोग ने सवाल किया कि विशेष ट्रेनों के संबंध में विशेष अनुमति क्यों नहीं ली गई जबकि 9 सितंबर को दोपहर ढाई बजे आचार संहिता लागू हो गई थी। आयोग ने उस समय बिहार चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की थी।

महागठबंधन ने की थी शिकायत
कांग्रेस-राजद-जदयू गठबंधन ने सोमवार को चुनाव आयोग से की गई शिकायत में आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ताओं को लाने के लिए रेलवे मंत्रालय के जरिए विशेष ट्रेनें चलाकर केंद्र ने सरकारी मशीनरी का ‘‘अवैध उपयोग’’ किया और इससे भाजपा कार्यकर्ताओं को अनुचित लाभ प्रदान करने से सरकारी खजाने का दुरुपयोग हुआ।

विवाद हुआ विकास एक्सप्रेस से
महागठबंधन ने आरोप लगाया कि विकास एक्सप्रेस नामक ट्रेन का उपयोग भाजपा शासित कई राज्यों में पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने के मकसद से किया गया जो बिहार में लागू आचार संहिता का सीधा उल्लंघन है।

तीनों राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों ने एआईसीसी मुख्यालय में एक विशेष संयुक्त ब्रीफिंग में आरोप लगाया कि रेलवे ने इन विशेष ट्रेनों के यात्रियों को 60 प्रतिशत की रियायत दी जिससे राष्ट्रीय खजाने का नुकसान हुआ।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चुनाव आयोग, बिहार चुनाव, रेल मंत्रालय, विकास ट्रेन, Election Commission, Bihar Election, Biharpolls2015, Rail Ministry, Vikas Train
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com