विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2015

जातिवादी टिप्पणी को लेकर चुनाव आयोग के जांच घेरे में आ सकते हैं लालू प्रसाद

जातिवादी टिप्पणी को लेकर चुनाव आयोग के जांच घेरे में आ सकते हैं लालू प्रसाद
लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो)
पटना: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की कथित जातिवादी टिप्पणी चुनाव आयोग के जांच के घेरे में आ सकती है जो उन्होंने रविवार को अपने पुत्र तेजस्वी यादव के लिए प्रचार करने के दौरान की थी क्योंकि मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने सोमवार को कहा कि कोई भी जातिवादी टिप्पणी चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों का उल्लंघन है।

जातिवादी टिप्पणी चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों का उल्लंघन है..
जैदी ने एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा, ‘‘जातिवादी टिप्पणी चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों का उल्लंघन है.. चुनाव आयोग ऐसे मामलों से अपने कानूनी रूपरेखा के तहत निपटता है।’’

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग प्रसाद की ओर से की गई कथित जातिवादी टिप्पणी की जानकारी प्राप्त करेगा और उचित कार्रवाई करेगा।

पिछड़ी और अगड़ी जातियों की लड़ाई
राजद प्रमुख प्रसाद ने कल महत्वपूर्ण बिहार विधानसभा चुनाव को पिछड़ी जातियों और सवर्ण जातियों के बीच सीधी लड़ाई करार दिया था और यादवों एवं अन्य पिछड़ी जातियों का आह्वान किया था कि वे भाजपा नीत राजग को हराने के लिए धर्मनिरपेक्ष गठबंधन का समर्थन करें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लालू प्रसाद यादव, जातिवादी टिप्पणी, चुनाव आयोग, नसीम जैदी, बिहार चुनाव 2015, Biharpolls2015, Lalu Prasad Yadav, Castist Comment, Election Commission, Naseem Zaidi, Bihar Assembly Elections 2015