बिहार चुनाव : अब तक बारह करोड़ रुपये की नगदी जब्त

बिहार चुनाव : अब तक बारह करोड़ रुपये की नगदी जब्त

नई दिल्ली:

बिहार में चुनाव के दौरान धनबल के दुरुपयोग को रोकने के अपने अभियान के तहत चुनावी मशीनरी ने अब तक बारह करोड़ रुपये की नगदी जब्त की। यह पिछले साल लोकसभा चुनाव के दौरान जब्त की गई राशि से दोगुने से भी ज्यादा है।

आयोग के सूत्रों ने बताया कि बुधवार शाम तक 12 करोड़ 17 लाख रुपये नगद जब्त किए गए। इसके अलावा अधिकारियों ने 60 लाख 30 हजार रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा, 58 लाख 12 हजार नेपाली रुपये और 13 लाख 22 हजार रुपये के नकली भारतीय नोट भी जब्त किए।

पिछले साल लोकसभा चुनाव के दौरान अधिकारियों ने बिहार से छह करोड़ रुपये नगद जब्त किए थे। ऐसा माना जा रहा है कि इस रकम का इस्तेमाल मतदाताओं को लुभाने के लिए किया जाने वाला था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बिहार विधानसभा चुनाव में भाग ले रहे उम्मीदवारों से अलग बैंक खाते खोलने और चुनाव संबंधी खर्चे उसी खाते से करने को कहा गया है ताकि पारदर्शिता रहे और चुनावी खर्च की निगरानी करने में आसानी हो। बिहार में 12 अक्तूबर से पांच नवम्बर के बीच पांच चरणों में विधान सभा चुनाव होने हैं।