विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2015

बिहार चुनाव : अब तक बारह करोड़ रुपये की नगदी जब्त

बिहार चुनाव : अब तक बारह करोड़ रुपये की नगदी जब्त
नई दिल्ली: बिहार में चुनाव के दौरान धनबल के दुरुपयोग को रोकने के अपने अभियान के तहत चुनावी मशीनरी ने अब तक बारह करोड़ रुपये की नगदी जब्त की। यह पिछले साल लोकसभा चुनाव के दौरान जब्त की गई राशि से दोगुने से भी ज्यादा है।

आयोग के सूत्रों ने बताया कि बुधवार शाम तक 12 करोड़ 17 लाख रुपये नगद जब्त किए गए। इसके अलावा अधिकारियों ने 60 लाख 30 हजार रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा, 58 लाख 12 हजार नेपाली रुपये और 13 लाख 22 हजार रुपये के नकली भारतीय नोट भी जब्त किए।

पिछले साल लोकसभा चुनाव के दौरान अधिकारियों ने बिहार से छह करोड़ रुपये नगद जब्त किए थे। ऐसा माना जा रहा है कि इस रकम का इस्तेमाल मतदाताओं को लुभाने के लिए किया जाने वाला था।

बिहार विधानसभा चुनाव में भाग ले रहे उम्मीदवारों से अलग बैंक खाते खोलने और चुनाव संबंधी खर्चे उसी खाते से करने को कहा गया है ताकि पारदर्शिता रहे और चुनावी खर्च की निगरानी करने में आसानी हो। बिहार में 12 अक्तूबर से पांच नवम्बर के बीच पांच चरणों में विधान सभा चुनाव होने हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार चुनाव 2015, धन बल, रुपये जब्त, Biharpolls2015, Bihar Assembly Elections, Monye Use
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com