फाइल फोटो
                                                                                                                        - पाली गांव में हुआ हादस, भोपाल से लटेरी जा रही थी बस
 - दोपहर करीब तीन बजे बस संजय सागर बांध के जलाशय में गिर गई
 - मृतकों में चार पुरुष, तीन महिलाएं और तीन बच्चे शामिल
 
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                भोपाल: 
                                        जिले के पाली गांव में एक बांध के जलाशय में मिनी बस के गिरने से रविवार को 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 अन्य घायल हो गए. विदिशा के पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र चौधरी ने बताया, "32 सीटों वाली यह बस भोपाल से लटेरी जा रही थी. दोपहर करीब तीन बजे एक पुल पार करते समय यह संजय सागर बांध के जलाशय में गिर गई."
उन्होंने कहा कि मृतकों में चार पुरुष, तीन महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं. घायलों को एक अस्पताल ले जाया गया है.
चौधरी ने कहा कि बस में सवार ये लोग पानी में डूब गए. जलाशय 20-25 मीटर गहरा है और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. बचाव कार्य जारी है.
प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि मिनी बस का ड्राइवर समय पर गंतव्य पहुंचने के लिए जल्दबाजी में था और उसने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया. यह पूछे जाने पर कि क्या यह बस पुल पर बने गड्ढे के कारण अनियंत्रित होकर गिरी, उन्होंने कहा कि इसकी जांच चल रही है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
                                                                        
                                    
                                उन्होंने कहा कि मृतकों में चार पुरुष, तीन महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं. घायलों को एक अस्पताल ले जाया गया है.
चौधरी ने कहा कि बस में सवार ये लोग पानी में डूब गए. जलाशय 20-25 मीटर गहरा है और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. बचाव कार्य जारी है.
प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि मिनी बस का ड्राइवर समय पर गंतव्य पहुंचने के लिए जल्दबाजी में था और उसने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया. यह पूछे जाने पर कि क्या यह बस पुल पर बने गड्ढे के कारण अनियंत्रित होकर गिरी, उन्होंने कहा कि इसकी जांच चल रही है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        संजय सागर बाँध, मध्यप्रदेश खबर, बस दुर्घटना, एसपी धर्मेंद्र चौधरी, सांपन नदी, परिवहन मंत्री मंत्री भूपेंद्रसिंह, विदिशा न्यूज, Vidisha District News, Sanpan River, Transport Minister Bhupendra Singh, Shamshabad To Lateri, SP Dharmendra Chaudhary, Bus Accident, Vidisha News