विज्ञापन
This Article is From Jan 02, 2017

नए साल के जश्न में बेंगलुरू के एमजी रोड पर महिलाओं से कथित तौर पर हुई छेड़खानी, हाथापाई

नए साल के जश्न में बेंगलुरू के एमजी रोड पर महिलाओं से कथित तौर पर हुई छेड़खानी, हाथापाई
बेंगलुरू के जाने-माने एमजी रोड पर नए साल के जश्न में महिलाओं से कथित तौर पर छेड़खानी की गई
  • एमजी रोड पर पुलिस की मौजूदगी के बावजूद महिलाओं से हुई छेड़खानी, हाथापाई
  • पत्रकार ने 31 दिसंबर को पुलिस से गुहार करती महिलाओं की तस्वीर छापी
  • रिपोर्ट के अनुसार, महिलाएं हाथों में सैंडलें उठाए सड़क पर भागती देखी गईं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बेंगलुरू: बेंगलुरू के जाने-माने एमजी रोड पर नए साल की पूर्व संध्या के मौके पर कुछ पुरुषों ने महिलाओं के साथ कथित तौर पर छेड़खानी और हाथापाई की, जबकि पुलिस हज़ारों लोगों की भीड़ को काबू पाने में जुटी हुई थी.

महिलाओं के लिए सुरक्षित शहर होने की साख रखने वाले बेंगलुरू के रहने वाले लोग उस समय सकते में आ गए, जब 31 दिसंबर को 'बैंगलौर मिरर' समाचारपत्र के फोटो जर्नलिस्ट ने आरोप लगाया कि नए साल के जश्न के दौरान उन्होंने कई परेशानहाल महिलाओं को महिला पुलिसकर्मियों के पास पहुंचते और यह शिकायत करते देखा कि कुछ गुंडों ने उन्हें छेड़ा और उन पर भद्दी फब्तियां कसीं.

समाचारपत्र में प्रकाशित तस्वीरों में महिलाओं को पुलिसकर्मियों से गुहार करते देखा जा सकता है.

प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, युवतियों को मदद के लिए पुलिस की ओर भागते देखा गया, जिनमें से कुछ ने तो अपने जूते (सैंडलें) हाथों में उठा रखे थे, ताकि वे अपने हमलावरों से बचकर तेज़ी से भाग सकें. रिपोर्ट में बताया गया कि कुछ महिलाएं रो भी रही थीं.

बेंगलुरू पुलिस ने बताया है कि अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है, लेकिन वे इस बारे में ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं कि उस रात क्या-क्या हुआ था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बेंगलुरू में महिलाओं से छेड़खानी, बेंगलुरू अपराध, बेंगलुरू की एमजी रोड, एमजी रोड पर नए साल का जश्न, Bengaluru Women Molested, Bengaluru Crime, Bengaluru's MG Road, MG Road New Year's Celebrations
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com