विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2016

बेंगलुरु : विधायक ने किया शिलान्यास, एम्बुलेंस फंसी रही ट्रैफिक जाम में

बेंगलुरु : विधायक ने किया शिलान्यास, एम्बुलेंस फंसी रही ट्रैफिक जाम में
बेंगलुरु में जाम में फंसी एंबुलेंस।
बेंगलुरु: दक्षिण-पश्चिमी बेंगलुरु के ओल्ड एयरपोर्ट रोड के पुनर्निर्माण के लिए राज्य में सत्ताधारी पार्टी के विधायक बरेठी बसवराज शिलान्यास के लिए पहुंचे तो वहां इस कार्यक्रम की वजह से ट्रैफिक में बाधा आई। इस वजह से मरीज को लाने जा रही एक एम्बुलेंस जाम में फंस गई। वह सायरन बजाती रही लेकिन कार्यक्रम के आयोजकों के कान पर जूं नहीं रेंगा। उसे इस जाम से निकलने में 15 मिनट के आसपास लगे।
 

विधायक बरेठी बसवराज ने मांगी माफी
यह मामला गुरुवार को सुबह उस वक्त का है जब इस रोड पर काफी ट्रैफिक होता है। शुक्रवार को कांग्रेस विधायक बरेठी बसवराज विधानसभा में दिखे। जब उनसे पत्रकारों ने पूछा कि उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए, तो उनका कहना था कि उन्हें नहीं पता था कि कार्यक्रम स्थल का रास्ता इतना संकीर्ण है। वे असुविधा के लिए माफी मांगते हैं।

सड़कों के निर्माण के कारण बिगड़े हालात
बेंगलुरु शहर की आबादी करीब एक करोड़ 5 लाख के आसपास है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम के खस्ताहाल है। यहां लगभग 55 लाख वाहन हैं। यानी औसतन 2 लोगों पर एक वाहन। मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का 15 फीसदी हिस्सा ऑपरेशनल है। ऐसे में कहीं सड़कों को चौड़ा किया जा रहा है तो कहीं अंडरपास और फ्लाईओवरों का काम चल रहा है। ऐसे में सड़कों पर आने वाली थोड़ी सी भी रुकावट बड़े ट्रैफिक जाम की वजह बनती है। विधायक के शिलान्यास करने की वजह से एचएएल के पास सड़क पर रुकावट आई जिससे वहां जाम लगा और एम्बुलेंस फंस गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बेंगलुरु, विधायक, बरेठी बसवराज, सड़क का पुर्ननिर्माण, एंबुलेंस फंसी, Bengluru, Karnataka, MLA, Barethi Basavraj, Road Construction, Ambulance, Traffic Jam
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com