विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2016

बेंगलुरु : महिला का पीछा करने के आरोप में आईटी कंपनी के इंजीनियर की धुनाई

बेंगलुरु : महिला का पीछा करने के आरोप में आईटी कंपनी के इंजीनियर की धुनाई
बेंगलुरु: एक महिला का पीछा करने और उस पर भद्दी टिप्पणी करने के आरोप में भीड़ ने आईटी कंपनी में काम करने वाले एक शादीशुदा व्यक्ति को बिजली के खम्भे से बांधकर पिटाई की।

घटना शुक्रवार को हुई जब 25 वर्षीय महिला ने अपने पति से शिकायत की कि कार्यालय जाते वक्त आरोपी उसे ‘‘तंग’’ करता है। महिला का पति और उसके दोस्त वहां पहुंचे जिसके बाद लोगों के एक समूह ने व्यक्ति की बिजली के खम्भे से बांधकर पिटाई की। घटना का वीडियो बनाया गया।

पुलिस का कहना है कि आरोपी ने कुछ दिन पहले महिला से इसी तरह की हरकत की थी और उसके पति ने उसे चेतावनी दी थी। घटना के बारे में सूचना मिलने के बाद पुलिस ने स्थल का दौरा किया और आरोपी को थाने ले गई।

पुलिस ने कहा कि महिला ने व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं कराई है। उन्होंने कहा कि न ही आरोपी ने महिला के पति और सहयोगियों के खिलाफ कानून को अपने हाथ में लेने के लिए शिकायत दी है। पुलिस ने व्यक्ति को कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बेंगलुरु, महिला का पीछा करने का आरोप, आईटी कंपनी, इंजीनियर की धुनाई, बेंगलुरु पुलिस, Bangalore, Techie Stalking, Bengaluru Techie Thrashed, Techie Thrashed, IT Firm, Bengaluru Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com