विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2016

कावेरी विवाद : शाम होते-होते जेडी (एस) सुप्रीमो एचडी देवगौड़ा ने तोड़ी भूख हड़ताल

कावेरी विवाद : शाम होते-होते जेडी (एस) सुप्रीमो एचडी देवगौड़ा ने तोड़ी भूख हड़ताल
फाइल फोटो
  • राज्य सचिवालय में विधान सौध के सामने अनशन पर बैठे हैं
  • कल ही सुप्रीम कोर्ट ने दिया था कर्नाटक को पानी छोड़ने का आदेश
  • केंद्र से कावेरी जल प्रबंधन बोर्ड का गठन करने को कहा है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बेंगलुरु: पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा ने कावेरी नदी का पानी छोडने को लेकर तमिलनाडु के साथ जारी विवाद में कर्नाटक के लिए 'न्याय' की मांग को लेकर शनिवार को अपना अनशन शुरू तो किया लेकिन शाम होते-होते उन्होंने अपनी हड़ताल खत्म कर दी. जनता दल (सेक्युलर) के 83 वर्षीय सुप्रीमो यहां राज्य सचिवालय में विधान सौध के सामने महात्मा गांधी की प्रतिमा के निकट अनशन पर बैठे थे.

उच्चतम न्यायालय के कल आए आदेश की पृष्ठभूमि में गौड़ा का यह निर्णय अचानक सामने आया. उच्चतम न्यायालय ने कर्नाटक को छह अक्टूबर तक तमिलनाडु को कावेरी नदी का 6000 क्यूसेक पानी छोड़ने और केन्द्र से कावेरी जल प्रबंधन बोर्ड का गठन करने को कहा है.

अनशन शुरू करने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री देवगौड़ा ने यहां संवाददाताओं से कहा था, "हम न्याय चाहते हैं. इंसानों के जीवित रहने के लिए पेयजल आवश्यक है." केंद्र सरकार से कर्नाटक को न्याय मिलने तक अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखने पर जोर देते हुए गौड़ा ने कहा कि उनका अभी भी प्रधानमंत्री में 'भरोसा' है कि वह मुद्दे को सुलझा लेंगे.

गौड़ा ने बताया कि उच्चतम न्यायालय के आदेश को लेकर आज दिन में मुख्यमंत्री सिद्धरमैया द्वारा बुलायी गई सर्वदलीय बैठक में वह हिस्सा नहीं लेंगे. उच्चतम न्यायालय का फैसला राज्य के लिए एक झटका के रूप में सामने आया है. गौड़ा से मिलने के लिए आए गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ने हमेशा राज्य के हितों के लिए लड़ाई लड़ी है.उन्होंने कहा, "उम्मीद करता हूं कि भूख हड़ताल न्यायपालिका की आंखे खोलेगा."

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा, देवेगौड़ा अनशन पर, कावेरी नदी विवाद, तमिलनाडु बनाम कर्नाटक, जनता दल (सेक्युलर), कावेरी जल प्रबंधन बोर्ड, गृहमंत्री जी परमेश्वर, Karnataka CM Siddaramaiah, SC On Cauvery Issue, Cauvery Dispute, HD Deve Gowda On Dharna, PM Narendra M
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com