केजे जॉर्ज की फाइल तस्वीर
बेंगलुरु:
मंगलुरु के डीएसपी एमके गणपति की खुदकुशी के मामले में कर्नाटक के पूर्व गृहमंत्री और मौजूदा बेंगलुरु शहर विकास मंत्री केजे जॉर्ज को आखिरकार इस्तीफा देना पड़ा है। कर्नाटक के मडिकेरी जिले की एक निचली अदालत ने आदेश दिया कि केजे जॉर्ज के साथ-साथ राज्य के खुफिया विभाग प्रमुख एएम प्रसाद और लोकायुक्त के आईजीपी प्रणब मोहंती के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 यानी आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की जाए।
दरअसल 7 जुलाई को डीएसपी गणपति ने अपने पैतृक जिले में आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या से पहले उन्होंने एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया था और कहा था कि अगर उन्हें कुछ होता है, तो उक्त दोनों अधिकारियों के साथ ही केजे जॉर्ज को जिम्मेदार ठहराया जाए।
गणपति की खुदकुशी के बाद उनकी पत्नी और बेटे की तरफ से एक याचिका दायर की गई थी, जिसमें जॉर्ज और दोनों पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी। इसी याचिका पर फैसला अदालत ने सोमवार को फैसला सुनाया। केजे जॉर्ज ने कहा है कि अदालत के फैसले को धयान में रखते हुए उन्होंने इस्तीफा दिया है।
दरअसल 7 जुलाई को डीएसपी गणपति ने अपने पैतृक जिले में आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या से पहले उन्होंने एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया था और कहा था कि अगर उन्हें कुछ होता है, तो उक्त दोनों अधिकारियों के साथ ही केजे जॉर्ज को जिम्मेदार ठहराया जाए।
गणपति की खुदकुशी के बाद उनकी पत्नी और बेटे की तरफ से एक याचिका दायर की गई थी, जिसमें जॉर्ज और दोनों पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी। इसी याचिका पर फैसला अदालत ने सोमवार को फैसला सुनाया। केजे जॉर्ज ने कहा है कि अदालत के फैसले को धयान में रखते हुए उन्होंने इस्तीफा दिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कर्नाटक, डीएसपी खुदकुशी मामला, केजे जॉर्ज, बेंगलुरु, एमके गणपति, Karnataka, DSP Suicide Case, Cop Suicide, KJ George, MK Ganapathi