विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2018

TOTALBWFWC2018: पीवी सिंधु वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में हारीं, कैरोलिना मारिन तीसरी बार बनीं चैंपियन

TOTALBWFWC2018: पीवी सिंधु वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में हारीं, कैरोलिना मारिन तीसरी बार बनीं चैंपियन
WorldChampionship2018: पीवी सिंधु की फाइल फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पीवी सिंधु को लगातार दूसरे साल रजत पदक
पूरी तरह एक तरफा साबित हुआ फाइनल मुकाबला
कैरोलिना मारिन की 21-19, 21-10 से जीत
नानजिंग (चीन):

लगातार दूसरे साल फाइनल में पहुंचने वाली भारत की पीवी सिंधु वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब नहीं जीत सकीं. स्पेन की कैरोलिना मारिन ने सिंधु को बुरी तरह मात देते हुए 21-19 और 21-10 से हराकर खिताब अपनी झोली में डाल लिया.इस हार के कारण सिंधु को एक बार फिर रजत पदक से संतोष करना पड़ा. मारिन ने तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है. इससे पहले, उन्होंने साल 2014 और 2015 में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था. वहीं, सिंधु ने पिछले साल रजत पदक जीता था. उन्हें फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा ने मात दी थी. सिंधु ने इसके अलावा, 2013 और 2014 में कांस्य पदक भी जीता है

पहले गेम में भारतीय खिलाड़ी ने शानदार शुरुआत की. और सिंधु ने ओलंपिक चैंपियन मारिन को बैकफुट पर लाते हुए पहले गेम के ब्रेक पर 11-8 की बढ़त हासिल कर ली. और जल्द ही सिंधु ने इस बढ़ को 14-9 कर दिया. लेकिन इस स्कोर से मारिन ने शानदार वापसी करते हुए स्कोर को 17-17 कर दिया. यहां से सिंधु अपने खाते में सिर्फ दो ही प्वाइंट जमा कर सकीं और कैरोलिना मारिन  21-19 से पहला गेम अपने नाम कर लिया. 

यह भी पढ़ें: BWC2018: सिर्फ 31 मिनट में ही साइना नेहवाल हुईं विश्व चैंपियनशिप से बाहर

पहले गेम की हार का असर सिंधु के खेल पर पूरी तरह दिखाई पड़ा. ऐसा लगा कि मानो दूसरे गेम से पहले ही सिंधु मानसिक रूप से यह मैच हार चुकी हैं. स्पेनिश खिलाड़ी ने एक के बाद एक अंक बटोरते हुए सिंधु के खिलाफ दस अंक से बढ़त बना ली. और यहीं साफ हो गया था कि पीवी सिंधु यह खिताब नहीं जीत पाएंगी. कैरोलिना मारिन ने दूसरे गेम की समाप्ति और मैच जीतने तक इस बढ़त को 11 प्वाइंट्स के अंतर के साथ मैच फिनिश किया. इससे पहले भारत की पीवी सिंधु ने शनिवार को लगातार दूसरे साल वर्ल्ड बैडम के फाइनल में प्रवेश किया. सिंधु ने रैंकिंग में अपने से एक पायदान ऊपर जापान की एकाने यामागुची को सीधे गेमों में मात देते हुए फाइनल में प्रवेश किया.

VIDEO: सिंधू जब पिछले साल विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर लौटी थीं.

वास्तव में पहले गेम में कैरोलिना मारिन के वापसी करने और फिर आगे निकलने के बाद पीवी सिंधु की शारीरिक भाषा पूरी तरह बदल गई. यहां से पूरी तरह मारिन का खेल पर एकाधिकार रहा. और मैच की समाप्ति पर स्पेनिश खिलाड़ी ने सिंधु को मीलों पीछे छोड़ कर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: