विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2019

Badminton: रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने रचा इतिहास, जीता थाईलैंड ओपन 2019

Badminton: रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने रचा इतिहास, जीता थाईलैंड ओपन 2019
भारतीय जोड़ी ने वर्ल्ड नंबर-2 चीन के ली जुन हुई (Li Jun Hui) और लियू यू चेन (Liu Yu Chen) की जोड़ी को 21-19, 18-21, 21-18 से मात दी.
बैंकॉक:

भारत के सात्विकसाईंराज रंकीरेड्डी (Satwiksairaj Rankireddy) और चिराग शेट्टी (Chirag Shetty) की जोड़ी ने ऐतिहासिक सफलता हासिल करते हुए प्रतिष्ठित थाईलैंड ओपन का पुरुष युगल वर्ग का खिताब जीता लिया है सात्विक और चिराग की यह सफलता इसलिए काफी मायने रखती है क्योंकि पहली बार किसी भारतीय पुरुष जोड़ी ने बीडब्ल्यूएफ सुपर 500 टूर्नामेंट खिताब जीता है. भारतीय जोड़ी ने वर्ल्ड नंबर-2 चीन के ली जुन हुई (Li Jun Hui) और लियू यू चेन (Liu Yu Chen) की जोड़ी को 21-19, 18-21, 21-18 से मात दी. यह मुकाबला एक घंटे और दो मिनट तक चला. दोनों जोड़ियों की बीच यह अब तक का दूसरा मुकाबला था. इससे पहले इसी साल हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन में चीनी जोड़ी ने 21-19, 21-18 से जीत दर्ज की थी. 

Thailand Open: रंकी रेड्डी- चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी फाइनल में, कोरियाई जोड़ी को दी मात

फाइनल मैच की शुरुआत भारतीय जोड़ी के लिए शानदार रही. उसने ज्यादा गलतियां न करते हुए पहले गेम में 9-6 से बढ़त बना ली. चीनी खिलाड़ियों ने वापसी करने का प्रयास किया लेकिन भारतीय जोड़ी ब्रेक तक 11-9 से आगे रही. इसके बाद सात्विक और चिराग ने थोड़ा संयम खोया, जिसके कारण स्कोर 15-15 से बराबर हो गया. हालांकि भारतीय जोड़ी आगे निकलने में कामयाब रही और चीनी खिलाड़ियों के एक गेम प्वाइंट बचाने के बावजूद 21-19 से जीत दर्ज करते हुए मुकाबले में बढ़त बना ली. 

Badminton: सत्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी थाईलैंड ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची

दूसरे गेम के शुरुआत में भारतीय जोड़ी 5-2 से आगे रही और फिर 11-9 से बढ़त बना ली. इस बार चीनी खिलाड़ी वापसी करने में कामयाब रहे. वे मुकाबले को 14-14 से बराबरी पर ले आए और फिर 21-18 से जीत दर्ज करते हुए मैच को रोमांचक बना दिया. चीनी जोड़ी के लिए तीसरे गेम की शुरुआत दमदार रही. उसने 5-2 से बढ़त बनाई लेकिन भारतीय खिलाड़ी वापसी करने में कामयाब रहे और मुकाबले को 14-14 से बराबरी पर ला खड़ा किया. इसके बाद पूरे मुकाबले सात्विक और चिराग की जोड़ी कभी पीछे नहीं हुई और इतिहास रच दिया. 

वीडियो: साइना नेहवाल ने पीएम मोदी को भेंट किया बैडमिंटन रैकेट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
BirthdayBoy: स्टार बन चुके लक्ष्य सेन मना रहे 23वां जन्मदिन, जानिए क्या हैं उपलब्धियां, क्यों चूके पेरिस में और बाकी बातें
Badminton: रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने रचा इतिहास, जीता थाईलैंड ओपन 2019
Badminton: Sourabh Verma enters second round of Chinese Taipei Open
Next Article
Badminton: सौरभ वर्मा चीनी ताइपे ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे, रिया मुखर्जी हारीं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com