विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2019

Malaysian open: साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत अपने-अपने वर्ग के क्वाटर्रफाइनल में पहुंचे

Malaysian open: साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत अपने-अपने वर्ग के क्वाटर्रफाइनल में पहुंचे
साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत
कुआलालम्पुर:

लंदन ओलिंपिक में कांस्य पदक जीत चुकीं भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और भारत के अग्रणी पुरुष एकल खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत वीरवार को मलेशिया मास्टर्स टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं, लेकिन सायना के पति पारूपल्ली कश्यप को बाहर का रास्ता देखना पड़ा है. साइना नेहवाल अब जापान की नोजोमी ओकुहारा से भिड़ेंगी.

दूसरी ओर, श्रीकांत ने 65 मिनट तक चले मुकाबले में विंग की विंसेंट को 23-21, 8-21, 21-18 से हराया. श्रीकांत को जीत के लिए अच्छी मशक्कत करनी पड़ी. पहले गेम में नजदीकी मुकाबला हुआ, तो दूसरा गेम भारतीय खिलाड़ी हार गए. लेकिन तीसरे और निर्णायक गेम में श्रीकांत ने  विंसेंट पर पलटवार करते हुए मैच अपनी झोली में डाल लिया. साइना नेहवाल को श्रीकांत की तरह संघर्ष नहीं करना पड़ा. 

यह भी पढ़ें:  ..जब गोपीचंद को बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए गिरवी रखना पड़ा था अपना घर

अब श्रीकांत का सामना चौथे सीड दक्षिण कोरिया के सोन वान हो से होगा. राष्ट्रमंडल खेल चैंपियन कश्यप को इंडोनेशिया के एंथोनी सिनिसुका गिंटिंग ने 21-17, 25-23 से हराया. वहीं, साइना ने 39 मिनट तक चले प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हांगकांग की पुई यिन यिप को 21-14, 21-16 से हराया. 

VIDEO: कुछ दिन पहले साइना ने अपनी सफलता के राज का खुलासा किया था. 

महिला युगल में भी भारत को हार मिली, अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी को इंडोनेशिया की नी केतुत महादेवी और रिज्की प्रादिप्ता के हाथों 18-21, 17-21 से हार मिली

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com